Edited By Radhika,Updated: 24 Mar, 2025 06:39 PM

कॉमेडियन कुणाल कामरा केस में बांद्रा कोर्ट ने ने 12 आरोपियों को जमानत दे दी है। इन आरोपियों में शिवसेना नेता राहुल एन कनाल भी शामिल हैं।
नेशनल डेस्क: कॉमेडियन कुणाल कामरा केस में बांद्रा कोर्ट ने ने 12 आरोपियों को जमानत दे दी है। इन आरोपियों में शिवसेना नेता राहुल एन कनाल भी शामिल हैं।
स्टूडियो पर बीएमसी की कार्रवाई-
बता दें कि जिस स्टूडियो में कुणाल कामरा ने वीडियो शूट किया था, उस पर BMCने भी कार्रवाई की है। वहीं महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक ने इस स्टूडियो को अवैध बताते हुए बुलडोजर कार्रवाई की डिमांड रखी थी। BMC ने स्टूडियो की छत को लेकर तोड़फोड़ की है, जबकि खार पुलिस द्वारा फ्लोर को सील किए जाने के कारण वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई।

देवेंद्र फडणवीस ने दी ये प्रतिक्रिया-
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुणाल कामरा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कॉमेडी और व्यंग्य का अधिकार है, लेकिन किसी को भी बड़े नेताओं को अपमानित करने और उनकी छवि खराब करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि देशद्रोही कौन है। यदि कोई जानबूझकर ऐसा करता है, तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

उद्धव ठाकरे ने किया पलटवार-
उद्धव ठाकरे ने कुणाल कामरा का समर्थन करते हुए एकनाथ शिंदे पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा ने जो कहा वह व्यंग्य नहीं बल्कि सच है। उद्धव ठाकरे ने शिंदे गुट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन्होंने चोरी की, वे गद्दार हैं और जिन्होंने तोड़फोड़ की, वे भी गद्दार सेना के सदस्य हैं। उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि शिंदे गुट को राज्यपाल या अन्य नेताओं द्वारा किए जाने वाले अपमान दिखाई नहीं देते।