Edited By Tanuja,Updated: 16 Dec, 2024 12:52 PM
प्रतिबंधित संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) ने एक बार फिर भारतीय राजनयिकों को निशाना बनाया है। इस बार अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा को धमकी दी गई है...
International Desk: प्रतिबंधित संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) ने एक बार फिर भारतीय राजनयिकों को निशाना बनाया है। इस बार अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा को धमकी दी गई है। SFJ नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि क्वात्रा "प्रो-खालिस्तान सिखों के रडार पर" हैं। पन्नू ने आरोप लगाया कि भारत, रूस से मदद ले रहा है ताकि खालिस्तान समर्थकों पर कार्रवाई की जा सके। रूसी एजेंसियां भारत की खुफिया एजेंसियों (RAW और NSA) को खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ इंटेलिजेंस और लॉजिस्टिक सपोर्ट दे रही हैं। पन्नू ने आरोप लगाया कि भारतीय अधिकारियों ने रूस का दौरा कर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से समर्थन मांगा है।
ये भी पढ़ेंः-एंकर की गलती पड़ी भारी ! अब न्यूज चैनल ट्रंप को देगा ₹127 करोड़ का मुआवजा
पन्नू ने कहा कि खालिस्तान समर्थक अब अमेरिका, कनाडा और यूरोपीय देशों में भारतीय और रूसी मिशनों पर हमला कर सकते हैं। पन्नू ने धमकी दी कि खालिस्तान समर्थक रूसी राजनयिकों और मिशनों पर भी निशाना साध सकते हैं। इससे पहले मार्च 2023 में सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावा पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया था। रूसी सरकार पर अब दबाव बढ़ सकता है कि वह SFJ और खालिस्तान समर्थक संगठनों पर प्रतिबंध लगाए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खालिस्तानी उग्रवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। विशेषज्ञों का कहना है कि यह मुद्दा भारत और रूस के बीच सहयोग को और मजबूत कर सकता है।