Edited By Rohini Oberoi,Updated: 09 Feb, 2025 12:20 PM
![laborer murdered after minor altercation in dombivali maharashtra](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_20_100699082murder-ll.jpg)
महाराष्ट्र के ठाणे के डोंबिवली से एक मामला सामने आया है जहां एक निर्माण स्थल पर काम करने वाले मजदूर ने अपने साथी की बांस से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना मामूली कहासुनी से शुरू हुई लेकिन बाद में इतनी गंभीर हो गई कि एक मजदूर की जान चली गई। पुलिस ने...
नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र के ठाणे के डोंबिवली से एक मामला सामने आया है जहां एक निर्माण स्थल पर काम करने वाले मजदूर ने अपने साथी की बांस से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना मामूली कहासुनी से शुरू हुई लेकिन बाद में इतनी गंभीर हो गई कि एक मजदूर की जान चली गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: चीन ने 30 दिनों में तकनीकी और सैन्य क्षेत्रों में हासिल की बड़ी उपलब्धियां
पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को पंडित दीनदयाल रोड डोंबिवली पश्चिम में हुई। गौरव जगत और जयसन मांझी नामक दो मजदूरों के बीच गुरुवार शाम को खाने के गिरने की बात को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों ओडिशा के एक ही गांव से ताल्लुक रखते हैं और निर्माण स्थल पर साथ काम कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए 12 माओवादी, सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन जारी
वहीं पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार की मध्य रात को पंडित दीनदयाल रोड, डोंबिवली पश्चिम में हुई। गौरव जगत और जयसन मांझी नामक दो मजदूरों के बीच गुरुवार शाम को खाने के गिरने की बात को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों ओडिशा के एक ही गांव से ताल्लुक रखते हैं और निर्माण स्थल पर साथ काम कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: खूब खाएं काले अंगूर, सेहत और सुंदरता के लिए है वरदान
मामले के बाद पुलिस ने कही ये बात
विश्णुनगर पुलिस थाना के वरिष्ठ निरीक्षक संजय पवार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है। वहीं पुलिस का कहना है कि झगड़ा मामूली बात से शुरू हुआ था लेकिन धीरे-धीरे यह इतना बढ़ गया कि हत्या तक पहुंच गया। इस मामले में आगे भी पूछताछ की जा रही है कि कहीं इसके पीछे कोई और वजह तो नहीं थी।