VIDEO: दिल्ली एयरपोर्ट पर बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, लेडी डॉक्टर ने CPR देकर पांच मिनट में बचा ली जान

Edited By rajesh kumar,Updated: 17 Jul, 2024 06:41 PM

lady doctor saved life in five minutes by giving cpr

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां फूड कोर्ट एरिया में एक बुजुर्ग व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ गया। इसी बीच वहां मौजूद एक महिला डॉक्टर ने सीपीआर देकर 5 मिनट के अंदर उस शख्स की...

नेशनल डेस्क: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां फूड कोर्ट एरिया में एक बुजुर्ग व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ गया। इसी बीच वहां मौजूद एक महिला डॉक्टर ने सीपीआर देकर 5 मिनट के अंदर उस शख्स की जान बचा ली। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स डॉक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग शख्स जमीन पर बेहोश पड़ा हुआ है। वहां खड़े लोग घबराए हुए हैं। तभी महिला डॉक्टर वहां आती है और जल्द ही उक्त शख्स की जांच शुरू कर देती है। महिला डॉक्टर उसे होश में लाने के लिए सीपीआर देना शुरू कर देती है और कुछ ही देर में बेहोश पड़े शख्स को होश आ जाती है। हालांकि डॉक्टर की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स उनकी वीरता के लिए उन्हें सम्मानित करने की मांग कर रहे हैं। 
 

इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- जो लोग परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक करने में लगे हैं, आप हमारे देश, प्रतिभाशाली और ईमानदार डॉक्टरों से यही लूट रहे हैं। दूसरे ने लिखा- इस महिला डॉक्टर को इसके लिए तुरंत पुरस्कृत किया जाना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा- उस महिला ने सचमुच यमराज से चाचा की आत्मा छीन ली, उस पर बहुत गर्व है। 
PunjabKesari

 

क्या है सीपीआर?

सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) एक आपातकालीन जीवन रक्षक तकनीक है जो तब उपयोग की जाती है जब किसी व्यक्ति का दिल धड़कना बंद कर देता है या वह सांस नहीं ले पा रहा होता। सीपीआर दिल और फेफड़ों को सक्रिय रखने में मदद करता है जब तक कि पेशेवर चिकित्सा सहायता नहीं मिल जाती।

सीपीआर करने के चरण:

  1. सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करें:

    सुनिश्चित करें कि व्यक्ति और आपके आसपास का क्षेत्र सुरक्षित है।
  2. व्यक्ति की प्रतिक्रिया जांचें:

    व्यक्ति को धीरे से हिलाएं और जोर से पूछें, "क्या आप ठीक हैं?
    यदि कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है, तो आपातकालीन सेवाओं को तुरंत कॉल करें (जैसे एम्बुलेंस)।
  3. सांस की जांच करें:

    व्यक्ति की छाती को देखें, सुनें, और महसूस करें कि क्या वह सांस ले रहा है या नहीं।
    यदि व्यक्ति सांस नहीं ले रहा है या केवल हांफ रहा है, तो सीपीआर शुरू करें।
  4. छाती को संपीड़ित करें:

    व्यक्ति को पीठ के बल किसी कठोर सतह पर लिटाएं।
    एक हाथ की एड़ी को व्यक्ति की छाती के बीच में रखें, और दूसरे हाथ को पहले हाथ पर रखें।
    अपनी कोहनियों को सीधा रखें और अपनी शरीर के वजन का उपयोग करके तेजी से और दृढ़ता से छाती को संपीड़ित करें।
    प्रति मिनट 100-120 संपीड़न की दर से छाती को लगभग 2 इंच (5 सेंटीमीटर) गहराई तक दबाएं।
  5. सीपीआर जारी रखें:
    तब तक सीपीआर जारी रखें जब तक कि व्यक्ति प्रतिक्रिया नहीं देने लगता, सांस लेना शुरू नहीं कर देता, या पेशेवर चिकित्सा सहायता नहीं पहुंच जाती।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!