दिल्ली सरकार का बड़ा एलान, लाखों छात्रों को मिलेगी CUET-NEET की मुफ्त कोचिंग

Edited By Parveen Kumar,Updated: 27 Mar, 2025 09:02 PM

lakhs of students will get free coaching for cuet neet

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने वाले विद्यार्थियों को सीईयूटी और नीट की तैयारी कराने के वास्ते बृहस्पतिवार को बिग इंस्टीट्यूट और फिजिक्स वाला लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जो इन...

नेशनल डेस्क : दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने वाले विद्यार्थियों को सीईयूटी और नीट की तैयारी कराने के वास्ते बृहस्पतिवार को बिग इंस्टीट्यूट और फिजिक्स वाला लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जो इन विद्यार्थियों को मुफ्त क्रैश कोर्स उपलब्ध कराएंगे।

दिल्ली शिक्षा निदेशालय और बिग इंस्टीट्यूट एवं फिजिक्स वाला लिमिटेड के बीच हस्ताक्षरित यह समझौता एनएसडीसी इंटरनेशनल, कौशल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की एक संयुक्त पहल है, जो 1.63 लाख सरकारी स्कूल के छात्रों को राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) और संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

सूद ने कहा कि यह कार्यक्रम एक अप्रैल से शुरू होगा और इसमें 30 दिनों में 180 घंटे की कोचिंग शामिल होगी, जिसमें प्रतिदिन छह घंटे की कक्षाएं होंगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह निःशुल्क पहल हमारे छात्रों को इन महत्वपूर्ण परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करेगी, जिससे शीर्ष चिकित्सा महाविद्यालयों और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने की उनकी संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी।'' मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूल के छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश दिलाने में मदद करना है।

उन्होंने कहा, ‘‘इससे दिल्ली सरकार के विद्यालयों के अधिक से अधिक छात्रों को अच्छे महाविद्यालयों में दाखिला लेने और मेडिकल तथा इंजीनियरिंग कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाओं को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने का अवसर मिलेगा।'' एक बयान के अनुसार, इस पहल के तहत विद्यार्थियों को दो अप्रैल से दो मई, 2025 तक प्रतिदिन छह घंटे की ऑनलाइन कोचिंग मिलेगी, जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, सामान्य योग्यता और अंग्रेजी जैसे विषय शामिल होंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!