Edited By vasudha,Updated: 07 Aug, 2021 02:12 PM
![lal chowk lit up before 15th august](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2021_8image_14_07_165263950lal3-ll.jpg)
पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसी बीच श्रीनगर के लाल चौक से देश को गौरवान्वित करने की तस्वीरें सामने आई है। लाल चौक को स्वतंत्रता दिवस से पहले तिरंगे के रंग में रोशन कर दिया गया, जिसे देश हर कोई गर्व महसूस कर रहा है।
नेशनल डेस्क: पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसी बीच श्रीनगर के लाल चौक से देश को गौरवान्वित करने की तस्वीरें सामने आई है। लाल चौक को स्वतंत्रता दिवस से पहले तिरंगे के रंग में रोशन कर दिया गया, जिसे देश हर कोई गर्व महसूस कर रहा है।
कुछ साल पहले तक जिस लाल चौक के घंटाघर पर तिरंगा फहराना भी राष्ट्रीय घटना होती थी, आज उसी इमारत को तिरंगे के रंग में रंग देख ये कहना गलत नहीं होगी कि जम्मू- कश्मीर बदल रहा है। श्रीनगर के मेयर ने ट्वीटर पर तस्वीरें जारी कर बताया कि लाल चौक को स्वतंत्रता दिवस से पहले तिरंगे के रंग में रोशन कर दिया गया है। नई घड़ियां फिट कर दी गई हैं। श्रीनगर नगर निगम ने बहुत अच्छा काम किया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_09_233244643lal-4.jpg)
बता दें कि लाल चौक हमेशा से ही बहस का एक मुद्दा रहा था और यहां तिरंगा फहराने को लेकर गिरफ्तारियां भी हुई हैं। करीब 29 साल पहले वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी के साथ जाकर उस समय लाल चौक में तिरंगा फहराया था जब घाटी में आतंकवाद चरम पर था। तब अलगवादियों और आतंकियों ने चुनौती दी थी कि लालचौक पर तिरंगा नहीं फहराने दिया जाएगा लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच मुरली मनोहर जोशी तथा नरेंद्र मोदी ने वहां तिरंगा फहराया था।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_11_171561278lal-5.jpg)