लालू की बेटी रोहिणी आचार्य का नीतीश पर फूटा गुस्सा, बोलीं- तू चुप्प रहअ... जादा मुंह मत फाड़अ...

Edited By Radhika,Updated: 25 Mar, 2025 08:45 PM

lalu s daughter rohini acharya got angry at nitish

बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय बाकी रह गया है। ऐसे में नीतीश कुमार और लालू यादव की फैमिली के बीच कड़ी सियासत देखने को मिल रही है। विधानसभा में नीतीश के राबड़ देवी पर कटाक्ष किए जाने के बाद उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने हमला बोला है।

नेशनल डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय बाकी रह गया है। ऐसे में नीतीश कुमार और लालू यादव की फैमिली के बीच कड़ी सियासत देखने को मिल रही है।  विधानसभा में नीतीश के राबड़ देवी पर कटाक्ष किए जाने के बाद उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा लिखा कि, "अरे तू चुप्प रहअ न .. जादा मुंह मत फाड़$अ .. तोहरा त$अ बोले के मुंह नय हो.. तू ओकरे गोदी में जा बईठलअ जे तोहर डीएनए में खोट बतईल को .. आऊर तू त$अ सही हस्बेंडो न बन पईलअ , तू त$अ जेकर - तेकर  नाम पर ट्रेन चलाबे के फेरा में अपन परिवार नाश लेल$अ  .. तू तअ जोगाड़ के दम पर कुर्सी पर चमोकन माफिक चिपकल ह$अ , तीन नंबर के पार्टी के तीन नंबरिया जोगाडू नेता.." अपने इस ट्वीट के साथ रोहिणी ने जनता दल यूनाइटेड पर करारा हमला किया। 

<

>

जानकारी के लिए बता दें कि नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी को संबोधित करते हुए कहा कि, "अरे बैठो ना तुम, तेरे हस्बैंड का है, तेरा क्या चीज है, तू बैठ जा, जो है वो हस्बैंड का है. सब लोगों को कहा कि यही पहन कर चलो. ई बेचारी को कुछ आता नहीं है. पति जब रिजेक्ट हुआ, तो इसको सीएम बना दिया था. ये तो ऐसे ही हैं."

यह पहली बार नहीं है जब दोनों नेताओं के बीच मतभेद हुए हैं। इससे पहले भी बिहार विधान परिषद में नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच गरमागरम बहस हो चुकी है। दोनों के बीच यह कहासुनी कई मुद्दों पर आधारित थी, जो अक्सर राजनीतिक मंचों पर होती रहती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!