Edited By Radhika,Updated: 19 Mar, 2025 11:44 AM

RJD सुप्रीमो लालू यादव 'लैंड फॉर जॉब'केस में पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचे हैं। लालू का नाम इस मामले में तब आया था, जब वे रेल मंत्री थे। आरोप था कि उन्होंने नौकरी देने के लिए जमीन बदले में ली थी।
नेशनल डेस्क: RJD सुप्रीमो लालू यादव 'लैंड फॉर जॉब'केस में पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचे हैं। लालू का नाम इस मामले में तब आया था, जब वे रेल मंत्री थे। आरोप था कि उन्होंने नौकरी देने के लिए जमीन बदले में ली थी। इस मामले में ED के सामने लालू यादव की करीब 14 महीने बाद पेशी हो रही है। RJD कार्यकर्ता लालू की पेशी के विरोध में ED दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले से जुड़ी जांच पहले सीबीआई ने शुरू की थी, फिर ED ने भी जांच की। ED ने इस केस में पहले ही चार्जशीट दायर की थी, जिसमें लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी दो बेटियां समेत कुल 11 लोग आरोपी हैं।
CBI और ED दोनों कर रहे हैं जांच-
CBI ने इस मामले में मई 2022 में केस दर्ज किया था, जबकि ED की एंट्री बाद में हुई थी। CBI ने कुल 78 लोगों को आरोपी बनाया है। वहीं ED के केस में आरोपी की संख्या 11 है। हालांकि, दोनों एजेंसियों से जांच के बावजूद लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।
लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने इस मामले में कहा कि उनका परिवार जांच में पूरा सहयोग कर रहा है, जबकि बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि जो जैसा करेगा, उसका परिणाम भी वैसा ही होगा।