Edited By Radhika,Updated: 13 Dec, 2024 02:37 PM
अगर आप अपने Aadhaar Card में कोई जानकारी अपडेट करना चाहते हैं तो आपके पास बहुत कम समय बचा है। आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट कराने के लिए आपके पास सिर्फ आज और कल का समय है। आधार मुफ्त में अपडेट कराने की डेडलाइन 14 दिसंबर यानी शानिवार की है।
नेशनल डेस्क : अगर आप अपने Aadhaar Card में कोई जानकारी अपडेट करना चाहते हैं तो आपके पास बहुत कम समय बचा है। आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट कराने के लिए आपके पास सिर्फ आज और कल का समय है। आधार मुफ्त में अपडेट कराने की डेडलाइन 14 दिसंबर यानी शानिवार की है। 2024 की शुरूआत में UIDAI ने मुफ्त आधार अपडेट सेवा का ऐलान किया था। इस डेडलाइन को कई बार आगे किया गया है।
UIDAI के मुताबिक, कार्ड पर आप अपना पता, फोन नंबर, नाम आदि जैसी डिटेल्स को अपडेट कर सकते हैं। यदि आप बायोमेट्रिक डिटेल्स अपडेट करना चाहते हैं, तो आपको आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा। इन स्टेप्स को फॉलो कर आप आधार को ऑनलाइन अपडेट करवा सकते हैं।
- सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक कर अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड लिखें। फिर ‘ओटीपी भेजें’ पर क्लिक करें। फोन पर आए ओटीपी दर्ज करें और ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करें।
- बाद में सभी ‘डक्यूमेंट अपडेट’ का ऑप्शन चुनें।
- सारे दिशा-निर्देश पढ़ें और ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करें।
- स्टेप-5: "मैं सत्यापित करता हूँ कि उपरोक्त विवरण सही हैं" वाले बॉक्स को चेक करें, फिर ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करें।
- आखिर में अपने ‘पहचान प्रमाण’ और ‘पते के प्रमाण’ डाक्यूमेंट अपलोड करें, और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
- सारे स्टेप फॉलो करने के बाद आपको ईमेल के माध्यम से एक ‘service request number मिलेगा। इसका यूज़ आप अपने दस्तावेज अपडेट की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।