Amazon पर सस्ते में सामान खरीदने का आखिरी मौका, Electronics पर मिल रही है 80% की छूट

Edited By Radhika,Updated: 20 Jun, 2024 03:12 PM

last chance to buy goods cheaply on amazon

Amazon पर 80% डिस्काउंट के साथ सामान खरीदने का आज आखिरी मौका है। इस सेल में आपको लैपटॉप, स्मार्टवॉच, हेडफोन और कई आइटम को डिस्काउंट के बाद खरीदने का मौका मिल रहा है।

गैजेट डेस्क: Amazon पर 80% डिस्काउंट के साथ सामान खरीदने का आज आखिरी मौका है। इस सेल में आपको लैपटॉप, स्मार्टवॉच, हेडफोन और कई आइटम को डिस्काउंट के बाद खरीदने का मौका मिल रहा है।

मिल रहे हैं ये बैंक ऑफर्स- 

इस सेल के दौरान कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। यहां HDFC Bank, HSBC, OneCard की तरफ से अलग-अलग ऑफर दिए जा रहे हैं। इसके अलावा HDFC Bank 4750 रुपये तक का इंस्टैंड डिस्काउंट, HSBC पर 10 % इंस्टैंट डिस्काउंट और OneCard पर 3750 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।  

PunjabKesari

लैपटॉप पर 40% डिस्काउंट-

जानकारी के लिए बता दें कि Amazon की इस सेल में लैपटॉप पर 40% डिस्काउंट के साथ अवेलेबल है। इस सेल में आप Dell, Asus, HP Laptop, Accer Nitro V, Lenovo जैसे ब्रांड के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। लैपटॉप के अलावा Tablet पर भी अच्छी डील मिल रही है। इस पर 60% का डिस्काउंट मिल रहा है। इस सेल के दौरान Samsung, Honor Pad X8, Apple iPad Air, Lenovo M10 FHD आदि के नाम शामिल हैं. 

कैमरा और असेससरीज पर 80% का डिस्काउंट -

Amazon की इस सेल में Cameras और Accessories को सस्ते में खरीदा जा सकता है। यहां लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, 80% तक के डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!