mahakumb

दुबई में एक और भारतीय की चमकी किस्मत, लगातार 23 साल से टिकट खरीदने वाले का निकला जैकपॉट

Edited By Tanuja,Updated: 04 Jan, 2024 05:21 PM

latest dubai draw millionaire waited two decades to hit the jackpot

दुबई में निकलने वाले जैकपॉट ने  एक और भारतीय को करोड़पति बना दिया है। इस बार लगातार 23 साल से टिकट खरीदने वाले भारतीय...

इंटरनेशनल डेस्कः दुबई में निकलने वाले जैकपॉट ने  एक और भारतीय को करोड़पति बना दिया है। इस बार लगातार 23 साल से टिकट खरीदने वाले भारतीय गोपाल की किस्मत चमकी और वो   करोड़पति बन गया है।  लंबे समय तक दुबई में काम करने वाले अशोक गोपाल के लिए ये सपना हकीकत में बदल गया है।   दुबई ड्यूटी फ्री (डीडीएफ) मिलेनियम मिलियनेयर में गोपाल ने एक मिलियन डॉलर यानी आठ करोड़ रुपए से ज्यादा का इनाम जीता है। 23 साल से इस पुरस्कार के लिए इंतजार कर रहे गोपाल ने आखिरकार बुधवार ये भव्य पुरस्कार जीता है।

 

 वापस मुंबई आ चुकेगोपाल ने फोन पर खलीज टाइम्स के साथ बातचीत में कहा कि पिछले साल 20 दिसंबर को डीडीएफ की 40वीं वर्षगांठ के दौरान टिकट नंबर 3082 ऑनलाइन खरीदा था। 23 साल से   हर साल टिकट  खरीदना उसकी आदत बन चुका था। इस साल भी उसने टिकट खरीदा और इस बार  वह करोड़पति बन ही गया। गोपाल ने कहा है कि वह अपना पुरस्कार लेने के लिए जल्दी ही दुबई जाएंगे। 

 

गोपाल का कहना है कि वह 2015 के बाद फिर कभी दुबई नहीं गए लेकिन उनका दुबई से नाता कभी नहीं टूटा। मुंबई आने पर भी हर साल डीडीएफ टिकट खरीदने से भी नहीं चूका।  वह 23 साल तक दुबई में रहे हैं। साल 1999 में जब डीडीएफ ने अपना पहला ड्रा निकाला था तब वह वहीं थे। उन्होंने कहा, उस समय कोई ऑनलाइन खरीदारी नहीं होती थी और टिकट खरीदने के लिए धैर्यपूर्वक कतार में खड़ा होना पड़ता था।  नवंबर 1999 में प्रमोशन शुरू होने के बाद से गोपाल 1 मिलियन डॉलर का पुरस्कार जीतने वाले 222वें भारतीय नागरिक बन गए।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!