Edited By Radhika,Updated: 14 Jan, 2025 06:40 PM
महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। देश विदेश से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे हैं। इसी बीच Apple के पूर्व CEO स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी महाकुंभ में आईं, हालांकि वे शाही स्नान नहीं कर पाई। इस बारे में आध्यात्मिक गुरु स्वामी...
नेशनल डेस्क: महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। देश विदेश से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे हैं। इसी बीच Apple के पूर्व CEO स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी महाकुंभ में आईं, हालांकि वे शाही स्नान नहीं कर पाई। इस बारे में आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि ने जानकारी दी।
स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया, 'उसको (लॉरेन पॉवेल जॉब्स) स्नान करना है। वह इस समय मेरे शिविर में है। उसके हाथ में थोड़ी सी एलर्जी हो गई है। वह बहुत सरल और सहज है। वह कभी इतनी भीड़ में नहीं रही है। इसीलिए वह स्नान में भी नहीं आई। वो अकेले स्नान करेगी। मैं उसके स्नान का इंतजाम करवाऊंगा। लेकिन मेरा भाव है कि वो हमारे साथ पूजन में रुकी, रात्रि पूजन में रही, हमारे साथ हवन, पूजन और अभिषेक में रहेगी और हमारे शिविर में विश्राम कर रही है। कहीं न कहीं ये परंपरा इसलिए अलौकिक है क्योंकि इस परंपरा से दुनिया के वो सभी लोग जुड़ना चाहते हैं, जिन्होंने कभी हमारी परंपरा को देखा और समझा नहीं था।'