Edited By rajesh kumar,Updated: 21 Jan, 2025 04:26 PM
राजस्थान के जयपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक रेलकर्मी ने अपने दफ्तर में ही सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि बेटी की शादी के लिए छुट्टी न मिलने के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है।
नेशनल डेस्क: राजस्थान के जयपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक रेलकर्मी ने अपने दफ्तर में ही सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि बेटी की शादी के लिए छुट्टी न मिलने के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
'बेटी की शादी के लिए नहीं मिली छुट्टी'
पुलिस ने बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे मुख्यालय में तैनात एक सहायक कार्यालय अधीक्षक ने फायर होज से लटककर खुद की जान ले ली। मौके से सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा था कि वे काम पर उत्पीड़न और सीनियर अधिकारियों द्धारा बेटी की शादी के लिए छुट्टी न दिए जाने से परेशान थे। वहीं, मृतक के ससुर और उनके सहयोगियों ने आरोप लगाया कि मीणा लगातार अपने सीनियर्स से छुट्टी मांग रहे थे लेकिन उन्हें छुट्टी नहीं दी गई थी। 59 वर्षीय नरसी मीणा एक साल बाद रिटायर होने वाले थे।
पुलिस का बयान
जवाहर सर्किल थाना प्रभारी विनोद सांखला ने कहा, 'वह हमेशा की तरह अपने ऑफिस पहुंचे और फिर अचानक अपना मोबाइल और टिफिन अपनी मेज पर छोड़कर कहीं चले गए। दोपहर लंच के समय वो नजर नहीं आए तो उनकी तलाश शुरू की गी। अंत में वह अपने ऑफिर के रिकॉर्ड रुम में फायर होज से लटके हुए पाए गए।' इसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया। फिलहाल पुलिस ने उनके घरवालों को सूचित कर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।