mahakumb

नीम, नींबू पानी से लेकर हल्दी तक... सिद्धू ने शेयर किया 2 पन्नों का डाइट चार्ट, जिसे खाकर पत्नी ने दी कैंसर को मात

Edited By Utsav Singh,Updated: 25 Nov, 2024 07:24 PM

lemonade turmeric sidhu shared a 2 page diet chart wife defeated cancer

पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में अपनी पत्नी नवजोत सिद्धू के कैंसर के इलाज को लेकर कुछ ऐसे दावे किए, जो सोशल मीडिया और चिकित्सा समुदाय में एक नई बहस का कारण बने। सिद्धू ने अपनी पत्नी के कैंसर के इलाज को लेकर यह दावा किया था...

नेशनल डेस्क : पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में अपनी पत्नी नवजोत सिद्धू के कैंसर के इलाज को लेकर कुछ ऐसे दावे किए, जो सोशल मीडिया और चिकित्सा समुदाय में एक नई बहस का कारण बने। सिद्धू ने अपनी पत्नी के कैंसर के इलाज को लेकर यह दावा किया था कि उन्होंने अपने आहार में कुछ खास चीजों को शामिल करके स्टेज 4 के कैंसर को हराया है।

सिद्धू ने क्या कहा था?
नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर स्थित अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया कि उनकी पत्नी ने नीम की पत्तियां, नींबू पानी, सेब का सिरका, कच्ची हल्दी, तुलसी, कद्दू और अनार जैसे आहार में शामिल किए गए तत्वों से कैंसर पर काबू पाया। सिद्धू के अनुसार, इन तत्वों ने उनकी पत्नी के कैंसर के इलाज में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें- फिरौती के लिए सिर्फ प्रॉपर्टी डीलर्स का अपहरण करता था ये गैंग, पुलिस ने किया भंडाफोड़

डॉक्टरों और सोशल मीडिया का विरोध
सिद्धू के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर काफी बहस होने लगी। कई डॉक्टरों ने सिद्धू के दावों का खंडन किया और कहा कि कैंसर का इलाज सिर्फ आहार से नहीं हो सकता। डॉक्टर्स ने यह भी कहा कि कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी, सर्जरी और टारगेटेड थेरेपी जैसी आधुनिक चिकित्सा पद्धतियाँ ही असरदार होती हैं।

Diet Plan pic.twitter.com/BGmJfSMoo3

— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) November 25, 2024

सोशल मीडिया पर शेयर किया डाइट चार्ट
सोशल मीडिया और डॉक्टरों द्वारा उठाए गए सवालों के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी पत्नी के इलाज के दौरान अपनाए गए डाइट चार्ट और इलाज के तरीके को साझा किया। सिद्धू ने कहा कि उनकी पत्नी का कैंसर का इलाज सिर्फ आहार तक सीमित नहीं था, बल्कि इसमें सर्जरी, कीमोथेरेपी, हार्मोनल और टारगेटेड थेरेपी, और सबसे महत्वपूर्ण, सकारात्मक सोच और लड़ने का दृढ़ संकल्प शामिल था।

सख्त डाइट और जीवनशैली पर ध्यान दिया
सिद्धू ने अपनी पोस्ट में बताया कि उनकी पत्नी ने इलाज के दौरान एक सख्त डाइट प्लान और सही जीवनशैली का पालन किया। उन्होंने बताया कि यह डाइट प्राचीन भारतीय आयुर्वेद, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित वैज्ञानिक पोशिनोरी ओसुमी के ऑटोफैगी रिसर्च और दुनिया भर के प्रख्यात डॉक्टरों के अवलोकनों से प्रेरित थी।

यह भी पढ़ें- "लड़ते-लड़ते भले ही मैं हारा हूं' लेकिन 'मैं फिर उठूंगा और फिर लडूंगा'... उद्धव ठाकरे ने घर के बाहर लगवाए पोस्टर

डाइट चार्ट में क्या था खास?
सिद्धू ने अपनी पोस्ट में अपनी पत्नी के डाइट चार्ट का विवरण भी दिया, जिसमें निम्नलिखित चीजों का उल्लेख किया गया:

  1. पीने के पानी का आदर्श पीएच स्तर 7 होना चाहिए (क्षारीय जल), जिससे रिकवरी को बढ़ावा मिलता है।

  2. इलायची, तुलसी, पुदीना, अदरक और दालचीनी वाले काढ़े का सेवन किया गया।

  3. रात का खाना सूर्यास्त से पहले और अगले दिन का पहला भोजन सुबह 10 बजे किया जाता था।

  4. रात के खाने और नाश्ते के बीच 12 से 17 घंटे का अंतर बनाए रखा गया।

नतीजा क्या था?
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पोस्ट में यह स्पष्ट किया कि उनकी पत्नी के कैंसर का इलाज सिर्फ आहार तक सीमित नहीं था, बल्कि यह एक संयोजन था जिसमें सर्जरी, कीमोथेरेपी, और मानसिक ताकत भी शामिल थी। उनका कहना है कि ये सभी उपाय मिलकर उनकी पत्नी को कैंसर पर विजय प्राप्त करने में मददगार साबित हुए।

नवजोत सिंह सिद्धू के दावे और उनके द्वारा साझा किए गए डाइट चार्ट ने कैंसर के इलाज को लेकर एक नई बहस को जन्म दिया है। हालांकि, डॉक्टरों ने उनके आहार संबंधी दावों को संदेहास्पद बताया है, लेकिन सिद्धू ने यह साफ किया है कि उनकी पत्नी का इलाज एक समग्र दृष्टिकोण से किया गया था, जिसमें पारंपरिक चिकित्सा और आहार का समावेश था।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!