mahakumb

तेंदुए ने छीनी पुलिसकर्मी की राइफल, शादी समारोह में मची भगदड़, देखें Viral Video

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 13 Feb, 2025 10:37 AM

leopard snatches policeman s rifle stampede at wedding ceremony

लखनऊ के पारा इलाके में बुधवार रात एक शादी समारोह के दौरान तेंदुआ घुस आया जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। यह घटना बुद्धेश्वर रिंगरोड स्थित एम एम लॉन में हुई जहां एक शादी का कार्यक्रम चल रहा था। अचानक तेंदुआ टेंट के पीछे से अंदर आ गया जिसे देखकर वहां...

नेशनल डेस्क। लखनऊ के पारा इलाके में बुधवार रात एक शादी समारोह के दौरान तेंदुआ घुस आया जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। यह घटना बुद्धेश्वर रिंगरोड स्थित एम एम लॉन में हुई जहां एक शादी का कार्यक्रम चल रहा था। अचानक तेंदुआ टेंट के पीछे से अंदर आ गया जिसे देखकर वहां मौजूद लोग घबरा गए और भागने लगे। इस भगदड़ में दो कैमरामैन घायल हो गए। वहीं तेंदुए ने पुलिसकर्मी की राइफल भी छीन ली, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

पुलिस और वन विभाग की टीम ने संभाली स्थिति

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शादी हॉल को खाली कराया। वन विभाग की टीम ने तेंदुए की तलाश शुरू की लेकिन इस बीच तेंदुए ने एक वन दरोगा मुकद्दर अली पर हमला कर दिया और पंजा मार दिया जिससे उनके दाएं हाथ में गंभीर चोटें आईं।

तेंदुआ छत पर चढ़ा और हो गया गायब 

तेंदुआ अचानक से भागते हुए शादी हॉल की छत पर चढ़ गया और फिर वहां दिखाई नहीं दिया। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज करने के लिए फायर भी किया लेकिन शॉट निशाने पर नहीं लगा। इसके बाद टीम ने मैरिज लॉन के आस-पास कॉम्बिंग शुरू कर दी ताकि तेंदुए को ढूंढा जा सके।

स्थानीय लोगों में डर का माहौल 

वहीं इस इलाके में पिछले तीन महीनों से बाघ की दहशत थी और अब तेंदुए के घुसने की खबर से स्थानीय लोग और भी डर गए हैं। वन विभाग और पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और उन्हें अकेले बाहर न निकलने की सलाह दी है। साथ ही उन्हें छतों के दरवाजे बंद रखने के लिए भी कहा गया है।

फिलहाल वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश कर रही है और उसे पकड़ने की कोशिश जारी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!