कहीं आप भी न पड़ जाएं बीमार! Clothes को मुलायम बनाने वाला Product सेहत पर डाल सकता है असर

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 23 Feb, 2025 02:45 PM

lest you too fall ill product that softens clothes can affect health

आजकल कपड़े धोने के लिए डिटर्जेंट पाउडर और साबुन के अलावा कई नए उत्पाद भी बाजार में आए हैं। इनमें से एक है फैब्रिक सॉफ्टनर जो कपड़ों को मुलायम और खुशबूदार बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि एक अध्ययन के मुताबिक यह उत्पाद हमारी सेहत पर...

नेशनल डेस्क। आजकल कपड़े धोने के लिए डिटर्जेंट पाउडर और साबुन के अलावा कई नए उत्पाद भी बाजार में आए हैं। इनमें से एक है फैब्रिक सॉफ्टनर जो कपड़ों को मुलायम और खुशबूदार बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि एक अध्ययन के मुताबिक यह उत्पाद हमारी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। आइए जानते हैं फैब्रिक सॉफ्टनर के उपयोग से जुड़ी बातें और इसके संभावित नुकसानों के बारे में।

फैब्रिक सॉफ्टनर का उपयोग

फैब्रिक सॉफ्टनर को कपड़े धोने के बाद अंत में डुबोया जाता है। यह कपड़ों को मुलायम बनाता है और उन्हें पसीने या बदबू से भी मुक्त करता है। खासकर सर्दियों में जब कपड़े मोटे होते हैं और रेशे झड़ते हैं फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल काफी बढ़ जाता है। हालांकि अब लोग इसका उपयोग रोजमर्रा के कपड़ों में भी करने लगे हैं।

 

PunjabKesari

 

 

फैब्रिक सॉफ्टनर से जुड़े रिसर्च

रिपोर्ट के अनुसार ह्यूस्टन के अपटाउन डर्मेटोलॉजी से प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया कि फैब्रिक सॉफ्टनर के इस्तेमाल से हमारी त्वचा पर असर पड़ सकता है। दरअसल यह लिक्विड कपड़ों में रहकर हवा में घुल जाता है और हमारी त्वचा के संपर्क में आता है। इसके अलावा इसकी खुशबू इतनी मजबूत होती है कि यह घर के वातावरण को प्रदूषित कर सकती है।

PunjabKesari

 

 

सेहत पर असर

फैब्रिक सॉफ्टनर के कण हवा में मिलकर हमारे शरीर में सांसों के जरिए पहुंच सकते हैं। इससे सांस संबंधी समस्याएं हो सकती हैं जैसे कि सांस लेने में कठिनाई और रेस्पिरेटरी इंफेक्शन। इसके अलावा स्किन प्रॉब्लम्स जैसे एक्जिमा का खतरा भी हो सकता है। महिलाओं में इस उत्पाद के इस्तेमाल से हार्मोनल चेंजेस भी हो सकते हैं जो सेहत पर बुरा असर डाल सकते हैं।

कैसे पाए राहत?

➤ फैब्रिक सॉफ्टनर का उपयोग केवल खास कपड़ों में ही करें रोजमर्रा के कपड़ों में इसे इस्तेमाल करने से बचें।
➤ कपड़ों को सॉफ्टनर में डुबोने से पहले अच्छी तरह से वेंटिलेशन (हवा आने-जाने की व्यवस्था) का ध्यान रखें। बालकनी या छत पर इसे इस्तेमाल करना बेहतर होगा।

 

PunjabKesari

 

➤ सॉफ्टनर से धुले कपड़ों को धूप में सुखाएं ताकि हवा और सूरज की रोशनी से उनमें मौजूद रसायन बाहर निकल सकें।
➤ अगर आप कपड़ों को सॉफ्ट करना चाहते हैं तो बेकिंग सोड़ा का भी उपयोग किया जा सकता है यह एक प्राकृतिक विकल्प है।
➤ आप फ्रेगरेंस फ्री फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो खुशबू से मुक्त हो और सेहत पर कम असर डाले।

फैब्रिक सॉफ्टनर कपड़ों को मुलायम और खुशबूदार बनाने में मदद करता है लेकिन इसके इस्तेमाल से होने वाली सेहत संबंधी समस्याओं से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए। सही तरीके से इसका इस्तेमाल करके हम इसके नुकसान से बच सकते हैं और कपड़ों का सही तरीके से ख्याल रख सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!