Edited By Anu Malhotra,Updated: 13 Apr, 2025 06:18 PM
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के पास ऐसे लाखों खातों में करीब ₹21,000 करोड़ की रकम अब तक क्लेम नहीं की गई है। इनमें से ज़्यादातर केस ऐसे हैं जहां पॉलिसी मैच्योर हो चुकी है या पॉलिसीधारक की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन उनके...
नेशनल डेस्क: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के पास ऐसे लाखों खातों में करीब ₹21,000 करोड़ की रकम अब तक क्लेम नहीं की गई है। इनमें से ज़्यादातर केस ऐसे हैं जहां पॉलिसी मैच्योर हो चुकी है या पॉलिसीधारक की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन उनके नॉमिनीज को इसकी जानकारी ही नहीं मिल पाई। बड़ी संख्या में ऐसे मामले सामने आते हैं जहां पॉलिसीधारकों के परिजनों को ही नहीं पता कि उन्होंने कोई बीमा कराया था। कई बार जरूरी दस्तावेज या पॉलिसी नंबर मौजूद नहीं होते, जिससे पॉलिसी क्लेम करना मुश्किल हो जाता है।
कौन कर सकता है दावा?
-
वो पॉलिसीधारक जिनकी पॉलिसी मैच्योर हो चुकी है लेकिन अब तक क्लेम नहीं किया गया
-
पॉलिसीधारक के निधन के बाद उनके नॉमिनी
-
जिनकी पॉलिसी लैप्स हो गई हो लेकिन उसमें कुछ राशि बाकी हो
कैसे चेक करें LIC में छिपा है आपका पैसा या नहीं?
LIC ने अपनी वेबसाइट पर "Unclaimed Amount" सेक्शन शुरू किया है जहां आप कुछ बेसिक डिटेल डालकर पता लगा सकते हैं कि कोई राशि आपकी पेंडिंग तो नहीं है।
स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस:
-
LIC की वेबसाइट पर जाएं
-
मेनू से “Unclaimed Amounts” या “Claim Your Money” पर क्लिक करें
-
अपना नाम, जन्मतिथि या पॉलिसी नंबर भरें
-
अगर आपकी जानकारी से कोई रिकॉर्ड मिलता है, तो वह स्क्रीन पर दिख जाएगा
अगर आपके नाम पर पैसा है, तो कैसे करें क्लेम?
जरूरी दस्तावेज़:
-
आधार कार्ड
-
पैन कार्ड
-
पॉलिसी दस्तावेज
-
बैंक पासबुक या कैंसल चेक
क्लेम की प्रक्रिया:
-
नजदीकी LIC ब्रांच जाएं
-
निर्धारित फॉर्म भरें और डॉक्युमेंट्स जमा करें
-
वेरिफिकेशन के बाद राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी
क्यों छूट जाते हैं ये पैसे?
अगर आपके पास, आपके माता-पिता या किसी रिश्तेदार के पास पुरानी LIC पॉलिसी है, तो अब एक बार जरूर चेक करें। यह आपके लिए एक अप्रत्याशित बोनस साबित हो सकता है। हो सकता है आपके नाम पर लाखों रुपये LIC में पड़े हों और आपको अब तक इसका अंदाजा भी न हो! जानकारी फैलाएं, क्योंकि हो सकता है किसी और के लिए यह खबर एक नई उम्मीद लेकर आए।