Edited By Anu Malhotra,Updated: 22 Mar, 2025 07:31 AM

भारत की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित जीवन बीमा कंपनी, LIC (जीवन बीमा निगम), अब अपने ग्राहकों के लिए जल्द एक बड़ घोषणा कर सकती है। दरअसल, कंपनी हेल्थ इंश्योरेंस भी प्रदान करने जा रही है। LIC के मुख्य कार्यकारी सिद्धार्थ मोहंती ने इस बात की पुष्टि करते हुए...
नेशनल डेस्क: भारत की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित जीवन बीमा कंपनी, LIC (जीवन बीमा निगम), अब अपने ग्राहकों के लिए जल्द एक बड़ घोषणा कर सकती है। दरअसल, कंपनी हेल्थ इंश्योरेंस भी प्रदान करने जा रही है। LIC के मुख्य कार्यकारी सिद्धार्थ मोहंती ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी हेल्थ इंश्योरेंस क्षेत्र में अपनी नई सेवाओं की शुरुआत करने के लिए एक दूसरी कंपनी के साथ साझेदारी कर रही है, और इस प्रक्रिया का अंतिम चरण चल रहा है। 31 मार्च से पहले इस डील का औपचारिक ऐलान किए जाने की उम्मीद है।
साझेदारी के लिए एक नई कंपनी का चयन
LIC हेल्थ इंश्योरेंस के लिए एक अन्य कंपनी के साथ साझेदारी कर रही है, हालांकि अभी तक इस कंपनी का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। सिद्धार्थ मोहंती के अनुसार, यह साझेदारी अंतिम चरण में है, और यह डील 31 मार्च से पहले पूरी हो सकती है। मीडिया से बातचीत के दौरान, उन्होंने इस संभावना का संकेत दिया कि यह साझेदारी मणिपाल सिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस के साथ हो सकती है, जिसके साथ LIC लगभग 4000 करोड़ रुपये का सौदा करने जा रही है।
LIC के लिए स्वास्थ्य बीमा कारोबार एक स्वाभाविक कदम
सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि "स्वास्थ्य बीमा कारोबार में शामिल होना LIC के लिए स्वाभाविक विकल्प है", और इस दिशा में हो रही बातचीत अंतिम चरण में है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि LIC हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में 51 प्रतिशत या उससे अधिक की हिस्सेदारी नहीं खरीदेगी। खरीदी जाने वाली हिस्सेदारी का निर्णय कंपनी के निदेशक मंडल द्वारा किए गए मूल्यांकन और अन्य कारकों पर आधारित होगा।