लेफ्टिनेंट कर्नल पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का लगा आरोप, महिला कॉन्स्टेबल ने बताई आपबीती

Edited By Pardeep,Updated: 28 Mar, 2025 10:29 PM

lieutenant colonel accused of raping a woman on the pretext of marriage

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शादी का झांसा देकर महिला पुलिस कांस्टेबल से कथित दुष्कर्म के 2012 के मामले में एक सैन्य अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

नेशनल डेस्कः मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शादी का झांसा देकर महिला पुलिस कांस्टेबल से कथित दुष्कर्म के 2012 के मामले में एक सैन्य अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि वर्तमान में उत्तराखंड के हल्द्वानी में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल वरुण प्रताप सिंह (48) के खिलाफ 42 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर बृहस्पतिवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 (धोखे से या शादी का झूठा वादा करके यौन संबंध बनाना) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया। 

प्राथमिकी के मुताबिक, आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी थी कि अगर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो वह उसे नुकसान पहुंचाएगा। भोपाल पुलिस की महिला सुरक्षा सहायक आयुक्त निधि सक्सेना ने संपर्क करने पर कहा कि आरोपी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल है और ‘‘हमने उसकी यूनिट को (मामले के बारे में) सूचित कर दिया है।'' सक्सेना ने कहा, ‘‘यदि वह पूछताछ के लिए आते हैं तो ठीक है, अन्यथा गिरफ्तारी की प्रक्रिया अपनानी होगी।'' 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शादी का झांसा देकर महिला से शारीरिक संबंध बनाने और फिर अपने वादे से मुकर जाने का उसका कथित कृत्य बलात्कार की श्रेणी में आता है। भोपाल में मध्य प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल पद पर तैनात शिकायकर्ता के मुताबिक, उसकी पहली मुलाकात सिंह से 2012 में हुई थी और तब उसने दावा किया था कि वह कुंवारा है और सेना की कैंटीन में तैनात है।

महिला ने दावा किया कि सैन्य अधिकारी ने 25 दिसंबर 2012 को उसे भोपाल स्थित अपने घर बुलाया और शादी का वादा कर उसके साथ ‘‘सहमति से शारीरिक संबंध'' बनाए। पीड़िता ने बताया कि 2013 में उसे पता चला कि उक्त सैन्य अधिकारी पहले से ही शादीशुदा है। जब उसने सिंह से उसकी वैवाहिक स्थिति के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह अपनी पत्नी को तलाक देने वाला है। प्राथमिकी के मुताबिक, इसके बाद उसने किसी न किसी बहाने से पीड़िता के साथ शादी टालनी शुरू कर दी और अपने माता-पिता के बीमार होने जैसी कहानियां गढ़ने लगा। शिकायतकर्ता की तहरीर के मुताबिक, 24 फरवरी, 2025 को उसे पता चला कि सिंह अन्य महिलाओं के साथ भी संबंध में है और उनसे भी उसने शादी का वादा किया था। 

प्राथमिकी के मुताबिक, जब महिला पुलिस कांस्टेबल ने वर्तमान में आर्मी सर्विस कोर (मैकेनाइज्ड ट्रांसपोर्ट) बटालियन में तैनात सिंह से संपर्क किया और उसके संबंधों के बारे में पूछा, तो उसने बहस करना शुरू कर दिया और कहा कि वह अभी उससे शादी नहीं करेगा। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘वरुण ने मुझसे कहा कि अगर मैंने शिकायत दर्ज कराई तो वह मुझे मार करके टांग देगा।'' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!