mahakumb

AC ब्लास्ट से गई जान, भूलकर भी न करें ये काम वरना फट सकता है आपका भी एयर कंडीशनर

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 15 Mar, 2025 01:06 PM

life lost from ac blast do not forget this work or else it can be torn

गर्मी का मौसम आते ही एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल बढ़ जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि लापरवाही की वजह से AC में ब्लास्ट भी हो सकता है? हाल ही में दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में एक एसी

नेशनल डेस्क: गर्मी का मौसम आते ही एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल बढ़ जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि लापरवाही की वजह से AC में ब्लास्ट भी हो सकता है? हाल ही में दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में एक एसी रिपेयर शॉप में हुए ब्लास्ट से एक शख्स की जान चली गई। ऐसे में अगर आप भी अपने घर या ऑफिस में AC का इस्तेमाल करने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।

दिल्ली में AC ब्लास्ट से बड़ा हादसा

दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में हाल ही में एक AC रिपेयर शॉप में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ, जिससे दुकान में काम कर रहे मोहल लाल नामक व्यक्ति की मौत हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार एसी ब्लास्ट होने की खबरें सामने आ चुकी हैं।

गर्मी में AC ब्लास्ट के कारण

गर्मी के मौसम में AC का ज्यादा इस्तेमाल होता है और सही देखभाल न करने पर यह हादसे का कारण बन सकता है। आइए जानते हैं कि किन कारणों से AC में ब्लास्ट हो सकता है:

1. कंप्रेसर का ओवरहीट होना

एसी का सबसे अहम पार्ट उसका कंप्रेसर होता है। जब AC लंबे समय तक बिना सर्विसिंग के चलता रहता है, तो उसमें धूल-मिट्टी जमा हो जाती है, जिससे कंप्रेसर पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और वह ओवरहीट होकर ब्लास्ट कर सकता है।

2. शॉर्ट सर्किट और खराब वायरिंग

AC में शॉर्ट सर्किट भी ब्लास्ट का एक बड़ा कारण हो सकता है। यदि बिजली के तार ढीले हो गए हों या फिर वायरिंग पुरानी हो, तो इससे चिंगारी निकल सकती है और AC में आग या ब्लास्ट हो सकता है।

3. हाई वोल्टेज और पावर फ्लक्चुएशन

अगर आपके इलाके में बिजली के वोल्टेज में ज्यादा उतार-चढ़ाव होता है, तो यह भी AC के ब्लास्ट होने की वजह बन सकता है। ऐसे में स्टैबिलाइजर का इस्तेमाल करना जरूरी होता है।

4. गैस लीकेज से कंप्रेसर में विस्फोट

AC में रेफ्रिजरेंट गैस का सही स्तर बनाए रखना बेहद जरूरी है। अगर गैस लीक हो रही है और यह किसी चिंगारी के संपर्क में आती है, तो विस्फोट होने की संभावना बढ़ जाती है।

5. एयर फिल्टर और कंडेंसर की सफाई न होना

अगर AC के एयर फिल्टर और कंडेंसर में गंदगी जमा हो जाए, तो इससे भी ब्लास्ट का खतरा बढ़ सकता है। एयर फिल्टर ब्लॉक होने से एयरफ्लो प्रभावित होता है और कंप्रेसर पर दबाव बढ़ जाता है।

AC ब्लास्ट से बचने के लिए जरूरी सावधानियां

अगर आप चाहते हैं कि आपका AC सुरक्षित तरीके से चले और किसी भी हादसे से बचा जा सके, तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें:

  • AC का साल में कम से कम दो बार सर्विस कराएं।

  • कंप्रेसर और वायरिंग की समय-समय पर जांच करवाएं।

  • पुराने और खराब AC को तुरंत बदलवा लें।

  • पावर फ्लक्चुएशन से बचने के लिए स्टैबिलाइजर लगाएं।

  • AC में कोई भी गड़बड़ी होने पर तुरंत प्रोफेशनल टेक्नीशियन को बुलाएं।

  • एयर फिल्टर को नियमित रूप से साफ करें।

  • AC को ओवरलोडिंग से बचाएं और जरूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करें।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!