Edited By Parminder Kaur,Updated: 18 Mar, 2025 10:37 AM

होली का त्योहार आते ही उसके रंग, गुलाल और गुजिया के साथ-साथ शराब की बिक्री में भी इजाफा हो जाता है। उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इस बार होली से पहले तीन दिनों में शराब की बिक्री में 17% से अधिक की वृद्धि देखी गई। इस दौरान लोगों ने कुल...
नेशनल डेस्क. होली का त्योहार आते ही उसके रंग, गुलाल और गुजिया के साथ-साथ शराब की बिक्री में भी इजाफा हो जाता है। उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इस बार होली से पहले तीन दिनों में शराब की बिक्री में 17% से अधिक की वृद्धि देखी गई। इस दौरान लोगों ने कुल 27 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग छह लाख लीटर शराब खरीदी और पी।
बीयर की बिक्री में रही बढ़ोतरी
इस बार मार्च में गर्मी की शुरुआत के साथ बीयर की मांग भी बढ़ी। होली के आसपास बीयर की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 3.3 लाख लीटर बीयर बिकी। इसके बाद देशी शराब (1.5 लाख लीटर) और विदेशी शराब (1.2 लाख लीटर) की बिक्री रही। 13 मार्च को होली की पूर्व संध्या पर शराब की बिक्री का आंकड़ा सर्वाधिक 11 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
भांग की बिक्री में भी उछाल
शराब के साथ-साथ भांग की बिक्री में भी इस बार उछाल देखा गया। एक दुकानदार ने बताया कि होली के अवसर पर 1.8 लाख रुपये की भांग बिकी, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 1.2 लाख रुपये था। भांग वाली ठंडाई का उपयोग होली पर विशेष रूप से किया जाता है और इस परंपरा का चलन बढ़ने के कारण भांग की बिक्री भी बढ़ रही है।
डिमांड में वृद्धि और स्टॉक की कमी
इस बार होली के दौरान शराब की डिमांड पिछले साल के मुकाबले अधिक रही, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि पिछले साल होली से पहले शराब की बिक्री 23 करोड़ रुपये थी, जबकि इस बार यह बढ़कर 27 करोड़ रुपये हो गई। डिमांड का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि कई शराब की दुकानों का स्टॉक खत्म हो गया था और कुछ दुकानों पर केवल चुनिंदा ब्रांड ही उपलब्ध थे।
सख्ती से किया जा रहा निगरानी
त्योहारों के दौरान शराब की बिक्री बढ़ने पर आबकारी विभाग अतिरिक्त सतर्कता बरतता है। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, सामान्य दिनों में शराब की बिक्री 4-5 करोड़ रुपये प्रतिदिन होती है, लेकिन त्योहारों के दौरान यह आंकड़ा काफी बढ़ जाता है। इस दौरान दुकानों की जांच की जाती है ताकि शराब अधिक कीमत पर न बेची जाए।
नया आबकारी नियम
नोएडा में वर्तमान में 564 शराब की दुकानें हैं, लेकिन 1 अप्रैल से लागू होने वाली नई आबकारी नीति के तहत यह संख्या घटकर 501 हो जाएगी। इसके तहत बीयर और विदेशी शराब की दुकानों को कंपोजिट शॉप के रूप में मर्ज किया जाएगा। इस बार होली के दौरान शराब और भांग की बिक्री में बढ़ोतरी ने यह साबित कर दिया कि यह त्योहार न केवल रंगों और मिठाइयों का, बल्कि कुछ लोगों के लिए शराब और भांग का भी खास अवसर बन गया है।