Dry Day : शराब के शौकीन ध्यान दें! हरियाणा और दिल्ली-NCR में इन दिनों बंद रहेंगी शराब की दुकानें

Edited By Utsav Singh,Updated: 03 Oct, 2024 04:39 PM

liquor shops will remain closed on these days in haryana and delhi ncr

हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, हरियाणा और दिल्ली-NCR के कुछ जिलों में शराब की बिक्री पर प्रभाव पड़ने वाला है। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, हरियाणा में मतदान के 48 घंटे पहले से शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाएगी।

नेशनल डेस्क : हाल ही में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं, और अब हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों को लेकर तमाम तैयारियां की जा रही हैं। हरियाणा में चुनाव के मद्देनजर, 3 अक्टूबर की शाम 6 बजे से लेकर 5 अक्टूबर की शाम तक सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। यह कदम चुनावी प्रक्रिया को सुरक्षित और निष्पक्ष बनाने के लिए उठाया गया है। इसके अलावा, 8 अक्टूबर को चुनाव परिणामों की मतगणना होगी, और इस दिन भी शराब की दुकानों को बंद रखा जाएगा। इस प्रकार, चुनावों के दौरान शराब बिक्री पर यह रोक मतदाताओं को अपने मताधिकार का सही ढंग से प्रयोग करने में मदद करेगी।

यह भी पढ़ें- Crime News Delhi: दिल्ली में बदमाशों का कहर... 2 लोगों को मारा चाकू, एक की मौत, दूसरा घायल

48 घंटे पहले से शराब की बिक्री पर रोक
चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन भी सतर्क है, ताकि चुनावी प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस प्रतिबंध का सम्मान करें और चुनाव प्रक्रिया को सुगम बनाने में सहयोग करें। वहीं दिल्ली-एनसीआर के कुछ जिलों में शराब की बिक्री पर प्रभाव पड़ने वाला है। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, हरियाणा में मतदान के 48 घंटे पहले से शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- हाय रे कलयुग : घर में पड़ा था पिता का शव... बेटे ने अंतिम संस्कार के लिए कर दी बड़ी मांग

हरियाणा में शराब बिक्री की समय सीमा
हरियाणा में, शराब की बिक्री 3 अक्टूबर की शाम 6 बजे से शुरू होकर 5 अक्टूबर की शाम 6 बजे तक बंद रहेगी। इसके अलावा, 8 अक्टूबर को मतगणना के दिन भी शराब की दुकानों को बंद रखा जाएगा। इस अवधि के दौरान, मतदान क्षेत्र के भीतर किसी भी स्थान पर शराब बेचना या परोसना प्रतिबंधित रहेगा।

दिल्ली- UP में प्रभाव

हरियाणा चुनाव के चलते, उत्तर प्रदेश के छह जिलों में भी शराब की बिक्री पर असर पड़ेगा। ये जिले हैं:

  • गौतम बुद्ध नगर
  • सहारनपुर
  • शामली
  • बागपत
  • अलीगढ़
  • मथुरा

यह भी पढ़ें- FD Rate: FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं ये 5 बैंक, रिटर्न देखकर मजा आ जाएगा

आबकारी विभाग ने इन जिलों में शराब की दुकानों को 5 और 8 अक्टूबर को बंद रखने का आदेश दिया है। गौतम बुद्ध नगर के जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हरियाणा बॉर्डर से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सभी शराब ठेके बंद रहेंगे। वहीं, दिल्ली में हरियाणा बॉर्डर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी। इस तरह, हरियाणा विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए शराब बिक्री पर लगाई गई यह रोक महत्वपूर्ण है। इससे मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में सहज महसूस करेंगे। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस प्रतिबंध का सम्मान करें और चुनाव प्रक्रिया को सुगम बनाने में सहयोग दें।


 

 

 

 

 

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!