Pulwama Attack की छठी बरसी आज: 40 शहीद हुए जवानों की वो सूची जिन्हें श्रद्धांजलि दे रहा पूरा देश

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 14 Feb, 2025 11:40 AM

list of 40 martyred soldiers to whom the whole country is paying tribute

आज यानि कि 14 फरवरी 2025 पुलवामा आतंकी हमले की छठी बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह हमला 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुआ था...

नेशनल डेस्क। आज यानि कि 14 फरवरी 2025 पुलवामा आतंकी हमले की छठी बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह हमला 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुआ था जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए थे।

हमले का विवरण

यह हमला आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के सरगना मसूद अजहर द्वारा अंजाम दिया गया था। आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी एसयूवी को सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दिया जिससे यह घातक घटना घटी। इस हमले में देश ने अपने 40 वीर जवानों को खो दिया।

 

यह भी पढ़ें: शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर: मार्केट में आई युवराज सिंह की नई शराब ब्रांड 'Fino Tequila', जानें बोतल की कीमत

 

पुलवामा हमले में शहीद हुए CRPF जवानों की सूची

➤ नसीर अहमद (जम्मू-कश्मीर) ➤ सुखजिंदर सिंह (पंजाब) ➤ जैमल सिंह (पंजाब) ➤ रोहिताश लांबा (राजस्थान) ➤ तिलक राज (हिमाचल प्रदेश) ➤ विजय सोरेंग (झारखंड) ➤ वसंथा कुमार वी.वी. (केरल) ➤ सुब्रमण्यम जी (तमिलनाडु)

➤ मनोज कुमार बेहेरा (ओडिशा) ➤ जी.डी. गुरु (कर्नाटक) ➤ नारायण लाल गुर्जर (राजस्थान) ➤ महेश कुमार (उत्तर प्रदेश) ➤ प्रदीप कुमार (उत्तर प्रदेश) ➤ हेमराज मीणा (राजस्थान) ➤ पी.के. साहू (ओडिशा) ➤ रमेश यादव (उत्तर प्रदेश)

➤ संजय राजपूत (महाराष्ट्र) ➤ कौशल कुमार रावत (उत्तर प्रदेश) ➤ जी.डी. गुरु (कर्नाटक) ➤ प्रदीप सिंह (उत्तर प्रदेश) ➤ श्याम बाबू (उत्तर प्रदेश) ➤ अजीत कुमार आज़ाद (उत्तर प्रदेश) ➤ मनिंदर सिंह अत्री (पंजाब) ➤ बबलू संत्रा (पश्चिम

बंगाल) ➤ अश्विनी कुमार कौची (मध्य प्रदेश) ➤ राठौड़ नितिन शिवाजी (महाराष्ट्र) ➤ भागीरथी सिंह (राजस्थान) ➤ वीरेंद्र सिंह (उत्तराखंड) ➤ अवधेश कुमार यादव (उत्तर प्रदेश) ➤ रतन कुमार ठाकुर (बिहार) ➤ पंकज कुमार त्रिपाठी (उत्तर

प्रदेश) ➤ जीत राम (राजस्थान) ➤ अमित कुमार (उत्तर प्रदेश) ➤ विजय कुमार मौर्य (उत्तर प्रदेश) ➤ कुलविंदर सिंह (पंजाब) ➤ मानसवर बसुमतारी (असम) ➤ मोहन लाल (उत्तराखंड) ➤ संजय कुमार सिन्हा (बिहार) ➤ राम वकील (उत्तर

प्रदेश) ➤ सुदीप बिस्वास (पश्चिम बंगाल) ➤ शिवचंद्रन (तमिलनाडु)

PunjabKesari

 

देशभर में अर्पित की जा रही है श्रद्धांजलि 

पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को देशभर से श्रद्धांजलि दी जा रही है। CRPF ने ट्विटर पर लिखा, "हम न भूलेंगे, न माफ करेंगे। पुलवामा हमले के शहीदों को सलाम।"

 

यह भी पढ़ें: 40 के बाद महिलाओं के शरीर से 'बेवफाई' करने लगता है Calcium, जानिए कौन-सी चीजें खानी चाहिए!

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "2019 में पुलवामा में हमने जिन वीर जवानों को खोया उन्हें श्रद्धांजलि। आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनकी अटूट समर्पण भावना को कभी नहीं भूलेंगी।"

गृह मंत्री अमित शाह का संदेश

गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, "आज के दिन पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि। आतंकवाद समूची मानव जाति का सबसे बड़ा दुश्मन है और मोदी सरकार आतंकवादियों के खिलाफ कठोर अभियान चला रही है।"

PunjabKesari

 

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संदेश

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "पुलवामा में हुए आतंकी हमले में हम अपने बहादुर सीआरपीएफ जवानों को खो चुके हैं। उनके बलिदान को हम कभी नहीं भूल सकते। हम आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में दृढ़ हैं और हमारे जवानों का बलिदान हमेशा हमारे साथ रहेगा।"

पुलवामा हमले के बाद भारत ने उठाए कदम

पुलवामा हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की जिससे यह स्पष्ट संदेश गया कि भारत अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा। यह हमले के बाद भारत की मजबूत प्रतिक्रिया थी और इसने दुनिया भर में एक मजबूत संदेश भेजा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत कभी भी झुकने वाला नहीं है।

आज भी शहीदों को किया जा रहा याद 

आज पूरे देश में शहीद जवानों की स्मृति में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जहां लोग उनकी शहादत को याद कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। पुलवामा आतंकी हमले ने पूरे देश को एकजुट किया था और शहीदों की शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता। यह घटना हमेशा देशवासियों के दिलों में रहेगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!