mahakumb

दुनिया के सबसे ताकतवर Passports की सूची जारी, India की रैंकिंग में गिरावट

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 08 Feb, 2025 12:54 PM

list of world s most powerful passports released india s ranking falls

सिंगापुर का पासपोर्ट अब दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट बन गया है जो 193 देशों में बिना वीजा के प्रवेश की अनुमति देता है। इस लिस्ट में भारत का पासपोर्ट 80वें स्थान पर है जो 58 देशों में बिना वीजा के प्रवेश की सुविधा देता है। वहीं अफगानिस्तान का...

नेशनल डेस्क। सिंगापुर का पासपोर्ट अब दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट बन गया है जो 193 देशों में बिना वीजा के प्रवेश की अनुमति देता है। इस लिस्ट में भारत का पासपोर्ट 80वें स्थान पर है जो 58 देशों में बिना वीजा के प्रवेश की सुविधा देता है। वहीं अफगानिस्तान का पासपोर्ट सबसे कमजोर माना गया है जो केवल 25 देशों में वीजा-मुक्त प्रवेश प्रदान करता है।

यह रिपोर्ट हेन्ले एंड पार्टनर्स पासपोर्ट इंडेक्स के तहत जारी की गई है जिसमें दुनियाभर के 199 पासपोर्टों की रैंकिंग उन देशों की संख्या के आधार पर की गई है जहां वे वीजा-मुक्त प्रवेश पा सकते हैं। यह डेटा इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) से लिया गया है।

PunjabKesari

 

सिंगापुर ने पीछे छोड़ा जापान और दक्षिण कोरिया

सिंगापुर ने जापान और दक्षिण कोरिया को पीछे छोड़ते हुए इस सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है। सिंगापुर का पासपोर्ट अब 193 देशों में वीजा-मुक्त प्रवेश की सुविधा प्रदान करता है। जापान और दक्षिण कोरिया के पासपोर्ट 190 देशों में वीजा-मुक्त प्रवेश की अनुमति देते हैं। जापान ने कोविड लॉकडाउन के बाद चीन में भी वीजा-मुक्त प्रवेश की सुविधा हासिल की है जिससे वह दूसरे स्थान पर बना हुआ है।

PunjabKesari

 

अन्य प्रमुख देशों की रैंकिंग

तीसरे स्थान पर सात देशों का समूह है जिनमें डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली और स्पेन शामिल हैं। इन देशों के पासपोर्ट 189 देशों में वीजा-मुक्त प्रवेश की अनुमति देते हैं। वहीं अमेरिका की रैंकिंग 9वीं है और पाकिस्तान 96वें स्थान पर है।

अफगानिस्तान का पासपोर्ट सबसे कमजोर

अफगानिस्तान का पासपोर्ट सबसे कमजोर माना गया है जो केवल 25 देशों में वीजा-मुक्त प्रवेश प्रदान करता है। इसके बाद सीरिया और इराक का पासपोर्ट है जिनमें क्रमशः 27 और 30 देशों में वीजा-मुक्त प्रवेश की सुविधा है।

PunjabKesari

 

 

यूएई और चीन ने की उल्लेखनीय प्रगति

यूएई ने पिछले एक दशक में सबसे तेजी से उभरने वाले देशों में से एक का स्थान हासिल किया है। 2015 से लेकर अब तक यूएई ने 72 अतिरिक्त देशों में वीजा-मुक्त प्रवेश हासिल किया है और अब यह 10वें स्थान पर पहुंच गया है। यूएई के पासपोर्ट से अब 185 देशों में बिना वीजा के प्रवेश किया जा सकता है। वहीं चीन भी तेजी से उभरने वाला देश है जो 94वें स्थान से अब 60वें स्थान पर आ गया है।

वहीं हेन्ले एंड पार्टनर्स के अध्यक्ष और पासपोर्ट इंडेक्स के आविष्कारक डॉक्टर क्रिश्चियन एच. केलिन का कहना है कि यह डेटा वैश्विक यात्रा और वीजा नीतियों में हो रहे परिवर्तनों को दर्शाता है। यह रिपोर्ट हमें बताती है कि कौन से देश अपनी पासपोर्ट शक्ति को बढ़ा रहे हैं और किस प्रकार वैश्विक यात्रा में बदलाव आ रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!