आंगनबाड़ी केंद्र में खाने में मिली छिपकली, 20 मासूम हुए बीमार

Edited By Rahul Rana,Updated: 18 Jul, 2024 06:45 PM

lizard found in food at anganwadi centre 20 children fell sick

नालंदा जिले के एक आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के खाने में छिपकली मिलने की मामला सामने आया है जिसे खाने के बाद 20 बच्चे बीमार पड़ गए।

नेशनल डेस्क : नालंदा जिले के एक आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के खाने में छिपकली मिलने की मामला सामने आया है जिसे खाने के बाद 20 बच्चे बीमार पड़ गए। दरअसल ये मामला नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के शेखपुरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का है। परिजनों ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र देकपुरा में छोटे बच्चों को दोपहर को भोजन में रसियाव परोसा गया था जिसे खाने के बाद बच्चों ने उल्टी करना शुरू कर दिया। इतमें में एक बच्चें की थाली में मरी हुई छिपकली पाई गई। इस घटना के बाद बच्चे डर गए औऱ अपने परिजनों को इसके बारे में बताया।

बच्चे अस्पताल में भर्ती
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहुई के एक डॉक्टर ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर है और उनकी स्थिति ठीक है। फिलहाल बच्चों को इलाज के लिए यहीं रखा जाएगा। इसी बीच गांव में जब ये खबर फैली तो सभी लोग आक्रोशित हो गए औऱ गुस्साए परिजन आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचे और वहां मौजूद रसोइया और अन्य कर्मचारियों को बंधक बना लिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!