Edited By rajesh kumar,Updated: 15 Mar, 2024 02:41 PM
![lok sabha election dates will be announced tomorrow](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_3image_12_29_279203302elections-ll.jpg)
निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा कल यानी शनिवार को करेगा। निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए शनिवार को दोपहर तीन बजे एक...
नेशनल डेस्क: भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) शनिवार को लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा। भारतीय चुनाव आयोग ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा, ''आम चुनाव 2024 और कुछ राज्य विधानसभाओं के लिए कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कल यानी शनिवार, 16 मार्च को दोपहर 3 बजे होगी।''
घोषणा के बाद लागू हो जाएगी आचार संहिता
ईसीआई के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। लोकसभा चुनाव के साथ-साथ ईसीआई ओडिशा, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश सहित कुछ राज्य विधानसभाओं के चुनावों के कार्यक्रम की भी घोषणा करेगा। घोषणा के तुरंत बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। यह घोषणा दो नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के शुक्रवार को कार्यालय का कार्यभार संभालने के कुछ घंटों बाद आई है।
16 को खत्म हो रहा कार्यकाल
मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और उससे पहले नये सदन का गठन होना है। 2019 में, लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च को की गई और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ। वोटों की गिनती 23 मई को हुई।