Lok Sabha Speaker : 26 जून को होना है लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव, NDA कल करेगा उम्मीदवार का ऐलान

Edited By Utsav Singh,Updated: 24 Jun, 2024 09:25 PM

lok sabha speaker s election is held nda announce candidate tomorrow

कटक से बीजेपी सदस्य भृतहरि महताब को 18वीं लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। वे तब तक अपने पद पर बने रहेंगे जब तक लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव न हो जाए।

नई दिल्ली : सात बार के लोकसभा सदस्य भर्तृहरि महताब नए सांसदों को शपथ दिलाएंगे और लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होने तक पीठासीन अधिकारी के रूप में काम करेंगे। कटक से बीजेपी सदस्य भृतहरि महताब को 18वीं लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। वे तब तक अपने पद पर बने रहेंगे जब तक लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव न हो जाए। संसद के निचले सदन लोकसभा के नए अध्यक्ष की नियुक्ती को लेकर सियासी हलचल जारी है। कैंडिडेट को मंगलवार दोपहर 12 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल करना होगा। 26 जून को निर्धारित अध्यक्ष चुनाव से एक दिन पहले मंगलवार को इस पद के लिए एनडीए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकता है।

आपको बता दें कि बीजेपी सांसद भृतहरि महताब 18वीं लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर बने है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान के अनुच्छेद 95(1) के तहत कटक से बीजेपी सदस्य भर्तृहरि महताब को अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया है। वे लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव करवाएंगे और पीठासीन अधिकारी के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। अध्यक्षों के पैनल के बाद, प्रोटेम स्पीकर मंत्रिपरिषद को लोकसभा सदस्यों के रूप में शपथ दिलाएंगे। साथ ही राज्यों के सदस्य अगले दो दिनों में वर्णानुक्रम के अनुसार शपथ लेंगे।

लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 26 जून को होगा। इसके बाद पीएम मोदी सदन में अपने मंत्रिपरिषद का परिचय कराएंगे। राष्ट्रपति 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने वाले हैं। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस 28 जून को शुरू होगी। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री 2 या 3 जुलाई को बहस का जवाब देंगे। 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!