mahakumb

‘लुटेरी दुल्हन’ का मास्टर प्लान... एक रात की दुल्हन बनकर हड़पती थी पैसा

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 09 Feb, 2025 02:57 PM

looteri dulhan of jhalawar extort money by becoming one night bride

पुलिस ने शादी के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों को धोखा देने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के एक दिन बाद ही रुपये और जेवर लेकर फरार हो जाती थी। इस महिला को ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया, और यह महिला एक साल से फरार चल रही थी।

नेशनल डेस्क: पुलिस ने शादी के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों को धोखा देने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के एक दिन बाद ही रुपये और जेवर लेकर फरार हो जाती थी। इस महिला को ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया और यह महिला एक साल से फरार चल रही थी। महिला का नाम सुमन उर्फ लता है, जो महाराष्ट्र के अमरावती जिले की रहने वाली है। मामला तब सामने आया जब सुमन उर्फ लता ने एक ग्रामीण इलाके में एक व्यक्ति से शादी की और शादी के बाद रात को अचानक उसकी जेवरात और 4 लाख रुपये लेकर फरार हो गई। शादी से पहले महिला ने पूरी तैयारी से एक मास्टर प्लान तैयार किया था और वह पूरी तरह से भोले-भाले ग्रामीणों को अपनी बातों में फंसा कर उनसे पैसे और गहने लेती थी। एक बार शादी के बाद, जैसे ही महिला ने अपना काम पूरा किया, वह सारा धन लेकर फरार हो जाती थी।

ग्वालियर में गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि महिला की गिरफ्तारी के बाद और भी अहम जानकारी मिली। सुमन उर्फ लता को ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया, जहां वह छिपकर रह रही थी। महिला पर कई ग्रामीण इलाकों में इसी तरह के धोखाधड़ी के आरोप हैं। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया है।

नाबालिग बच्ची का अपहरण

इस मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। बद्रीलाल नामक एक व्यक्ति को नाबालिग बच्ची के अपहरण में सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह व्यक्ति महिला की मदद कर रहा था और मामले में वह भी शामिल था।

इसी तरह के और मामलों का सामना

इससे पहले भी झालावाड़ जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के कोकापुर गांव में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी। एक महिला ने शादी के नाम पर लाखों रुपये ऐंठे और कुछ ही समय बाद दुल्हन के जेवरात और पैसे लेकर फरार हो गई थी। यह घटना भी इलाके में चर्चा का विषय बन गई थी।

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!