mahakumb

जुआरी पति ने पार की सारी हदें, पत्नी को जुए में हार कर बोला- मेरे साथ रहने के लिए....

Edited By Radhika,Updated: 10 Feb, 2025 06:43 PM

lost his wife in gambling and said  to live with me

एमपी के गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक जुआरी पति ने अपनी पत्नी को जुए में हार दिया है। घर आने के बाद उसने अपनी पत्नी से कहा कि अगर उसके साथ रहना तो उसके लिए पैसे देने होंगे। पत्नी के इनकार करने पर पति ने उसके साथ अमानवीय...

नेशनल डेस्क:  एमपी के गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक जुआरी पति ने अपनी पत्नी को जुए में हार दिया है। घर आने के बाद उसने अपनी पत्नी से कहा कि अगर उसके साथ रहना तो उसके लिए पैसे देने होंगे। पत्नी के इनकार करने पर पति ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया।

बता दें कि ये मामला छतरपुर जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र के बौकना गांव का है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति प्रदीप सिंह गौड़ ने उसे नग्न कर बेरहमी से पीटा और उसके प्राइवेट पार्ट में करेंट के झटके दिए। इससे पीड़िता को कई गंभीर चोटों आई।   

PunjabKesari

इस घटना पर पीड़िता ने खुलासा करते हुए बताया कि  उसका पति शराब का आदी है और वह अक्सर ही घर का सामान जुए में हार जाता है। इस बार उसने सारी हदें पार करते हुए उसे ही जुए में हार दिया। इसके बाद घर आकर उससे पैसे मांगने लगा और मना करने पर ने ससुर और अन्य ससुराल वालों के साथ मिलकर उसे नग्न कर रातभर पीटा। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर पति समेत तीन लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!