mahakumb

प्यार में रिजेक्शन मिलने पर बौखलाया आशिक, गर्लफ्रेंड के घर पहुंचकर दी टुकड़े- टुकड़े करने की धमकी

Edited By Radhika,Updated: 04 Feb, 2025 05:55 PM

lover reaches girlfriend s house and threatens to break her into pieces

कोलकाता में रहने वाली एक लड़की को सोशल मीडिया पर दोस्त बनाना काफी अच्छा लगता था। कुछ समय पहले ही  सोशल मीडिया के ज़रिए लडकी की दोस्ती एक लड़के से हुए, जिससे बाद में उसे प्यार हुआ। इसके बाद दोनों एक- दूसरे कई घंटों बातें और कॉल्स करते रहते।

नेशनल डेस्क:  कोलकाता में रहने वाली एक लड़की को सोशल मीडिया पर दोस्त बनाना काफी अच्छा लगता था। कुछ समय पहले ही  सोशल मीडिया के ज़रिए लडकी की दोस्ती एक लड़के से हुए, जिससे बाद में उसे प्यार हुआ। इसके बाद दोनों एक- दूसरे कई घंटों बातें और कॉल्स करते रहते। कुछ महीनों बाद दोनों में लड़ाइयां होनी शुरु हो गई और फिर ब्रेकअप हो गया।

ब्रेकअप के बाद भी दी धमकियां-

ब्रेकअप के बाद भी लड़का हार मानने  को तैयार नही था। वह युवती को बार कॉल्स करने लगा। जब लड़की ने उसे कोई भाव न दिया तो उसने धमकियां देनी शुरु कर दीं। युवती ने युवक पर आरोप लगाया कि , “मैं तुम्हें टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा!” इतना ही नहीं, उसने एसिड अटैक की भी धमकी दी। यह सुनकर युवती डर गई और तुरंत पुलिस से मदद मांगने का फैसला किया।

माफीनामा देने के बाद भी नहीं सुधरा आशिक-

लड़की ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस थाने में आरोपी द्वारा माफीनामा देने के बाद भी वह इस घटना को नहीं भूला और उसके इरादे और भी खतरनाक हो गए। शनिवार को जब लडकी ने उक्त युवक का काल नहीं उठाया तो वह चाकू, स्क्रू ड्राइवर और धारदार हथियार लेकर युवती के घर के बाहर आ गया।

निजी तस्वीरें वायरल करने की दी धमकी- 

इतना ही नहीं आरोपी ने लड़की को उसकी निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी भी दी। पुलिस ने अपनी जांच में इस बात का खुलासा किया है कि आरोपी एक डिलीवरी बॉय है और प्यार के रिजेक्शन को सह नहीं सका।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!