mahakumb

Luana Alonso: हद से ज्यादा खूबसूरत होने पर इस Swimmer खिलाड़ी को पेरिस ओलंपिक से वापस घर भेजा

Edited By Anu Malhotra,Updated: 07 Aug, 2024 11:13 AM

luana alonso paris olympic swimmer  paris 2024 olympic

हाल ही में पेरिस 2024 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के दौरान एक अजीब खबर सामने आई है। पेराग्वे की तैराक Luana Alonso को खराब व्यवहार के चलते ओलंपिक से घर भेज दिया गया है और उन्होंने स्विमिंग से संन्यास की घोषणा भी कर दी है। हालांकि, रिपोर्ट्स के...

नेशनल डेस्क: हाल ही में पेरिस 2024 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के दौरान एक अजीब खबर सामने आई है। पेराग्वे की तैराक Luana Alonso को खराब व्यवहार के चलते ओलंपिक से घर भेज दिया गया है और उन्होंने स्विमिंग से संन्यास की घोषणा भी कर दी है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें घर इसलिए भेजा गया क्योंकि उनकी सुंदरता ने बाकी खिलाड़ियों को परेशान कर दिया था।

PunjabKesari

पेरिस ओलंपिक में Luana Alonso की खूबसूरती की चर्चा हो रही थी, और ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी उपस्थिति से अन्य एथलीटों का ध्यान बंट गया। इस वजह से उन्हें ओलंपिक विलेज से निकाल दिया गया, जबकि आमतौर पर एथलीट खेलों के समापन तक वहां रह सकते हैं। उनकी राष्ट्रीय टीम के प्रबंधक का कहना है कि उनकी सुंदरता ने पूरी टीम पर गलत प्रभाव डाला।

PunjabKesari

 कथित तौर पर उनकी राष्ट्रीय टीम के प्रबंधक ने दावा किया था कि उनकी उपस्थिति से पैराग्वे की उनकी पूरी टीम पर गलत प्रभाव पड़ रहा था। हालांकि, लुआना ने खुद अभी तक ओलंपिक विलेज छोड़ने को कहे जाने वाले मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

PunjabKesari

दूसरी ओर, भारत ने अब तक पेरिस ओलंपिक में तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। ये मेडल शूटिंग में आए हैं:

मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता।
मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज जीता।
स्वप्निल कुसाले ने मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज जीता।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!