लखनऊ के 5 स्टार होटल को बम से उड़ाने की धमकी, 10 होटलों को भेजे गए फर्जी ईमेल

Edited By Parminder Kaur,Updated: 28 Oct, 2024 02:12 PM

lucknow five star hotel gets bomb threat day hoax mails sent to 10 hotels

लखनऊ के ताज होटल को सोमवार को एक ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। वहीं इससे पहले रविवार (27 अक्टूबर) को शहर के 10 होटलों को भी इसी तरह की धमकियाँ दी गई थीं। पुलिस के सूत्रों के अनुसार, हज़रतगंज क्षेत्र में स्थित ताज होटल को भेजे गए ईमेल में परिसर में...

नेशनल डेस्क. लखनऊ के ताज होटल को सोमवार को एक ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। वहीं इससे पहले रविवार (27 अक्टूबर) को शहर के 10 होटलों को भी इसी तरह की धमकियाँ दी गई थीं। पुलिस के सूत्रों के अनुसार, हज़रतगंज क्षेत्र में स्थित ताज होटल को भेजे गए ईमेल में परिसर में संभावित बम विस्फोट की चेतावनी दी गई थी।

रविवार को जिन 10 होटलों को बम धमकी मिली, उनमें Marriott, Saraca, Piccadily, Comfort Vista, Fortune, Lemon Tree, Clark Awadh, Casa, Dayal Gateway और Silvette शामिल हैं। इन होटलों में बम निरोधक दस्ते ने पूरी तलाशी ली थी, लेकिन सभी धमकियाँ निराधार पाई गई थीं।

ईमेल में लिखा गया था कि यदि 55,000 डॉलर (लगभग 4,624,288 रुपये) की फिरौती नहीं दी गई, तो विस्फोट होगा। धमकी में कहा गया था, "आपके होटल के परिसर में काले बैग में बम छिपे हुए हैं। मैं 55,000 डॉलर चाहता हूँ, वरना मैं विस्फोट कर दूंगा और खून हर जगह फैल जाएगा। बमों को निष्क्रिय करने की कोई कोशिश करने पर वे विस्फोटित हो जाएंगे।"

अधिकारियों ने एक बार फिर ताज होटल में सुरक्षा सुनिश्चित करने और होटल की पूरी तरह से जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को तैनात किया है। ईमेल के स्रोत की जांच अभी भी जारी है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!