Edited By Rahul Rana,Updated: 13 Nov, 2024 11:59 AM
लखनऊ के वृन्दावन योजना में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर और उनकी पत्नी पर पड़ोसी के कुत्ते ने हमला कर दिया। जब दंपती ने विरोध किया, तो कुत्ते के मालिक ने लाठी से उनकी पिटाई की। बीच-बचाव करने पर उनकी बेटी को भी धक्का दिया, जिससे उसके हाथ में चोट आई है।...
नेशनल डेस्क। लखनऊ के वृन्दावन योजना में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर और उनकी पत्नी पर पड़ोसी के कुत्ते ने हमला कर दिया। जब दंपती ने विरोध किया, तो कुत्ते के मालिक ने लाठी से उनकी पिटाई की। बीच-बचाव करने पर उनकी बेटी को भी धक्का दिया, जिससे उसके हाथ में चोट आई है। पड़ोसी बचाव के लिए आए तो उन पर भी कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते ने बुजुर्ग और उसके पड़ोसी को कई जगह काट कर घायल कर दिया।
वहीं सूचना मिलते ही पहुंची 112 नम्बर की पुलिस कार्रवाई करने का कहकर वापस चली गई। फिलहाल थाना पुलिस ने पीड़ित मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।
बता दें कि वृंदावन योजना सेक्टर-2 स्थित विहान हाईट्स अपार्टमैंट में रहने वाले करम चन्द्र श्रीवास्तव स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से बैंक मैनेजर के पद से रिटायर्ड हैं। अभी कंपलेन रिजॉल्वर के पद पर कार्य कर रहे हैं। करम चंद्र ने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े 9 बजे खाना खाने के बाद अपने परिवार के साथ बाहर टहलने निकले थे। पड़ोस के ही अपार्टमैंट के रहने वाले अभिषेक गुप्ता, उनकी पत्नी और एक महिला डॉग लवर साहिबा सरीन अपने पालतू कुत्तों के साथ गेट पर खड़ी थी।
जब हम लोग वहां से गुजरे तो उनमें से एक कुत्ते ने काटने के लिए दौड़ा लिया। खुद को बचाते हुए आकाश गुप्ता को कुत्ते को संभालने के लिए बोला। इस पर वह बहस करने लगा। पुलिस कार्रवाई के लिए बोला तो भड़क गया और हाथ में पकड़ी लाठी से मुझ पर हमला कर दिया। बचाने आई बेटी को भी धक्का दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गई। उसके हाथ में चोट आई है।
विरोध किया तो हम पर कुत्ता छोड़ दिया करमचंद ने बताया कि हमने पड़ोसी प्रफुल्ल मिश्रा और दूसरे लोगों को बुलाया। मौके पर जमा हुए लोगों ने जब विरोध किया तो उन पर कुत्ते छोड़ दिए। कुत्ते ने मुझे और पड़ोसी प्रफुल्ल मिश्रा को कई जगह काट लिया। लाठी के हमले से उंगली टूटी करमचंद ने बताया कि आरोपी अभिषेक गुप्ता ने हाथ में पकड़ी लाठी से प्रफुल्ल मिश्रा पर भी हमला कर दिया, जिससे उनकी उंगली में टूट गई।
वहीं करमचंद्र का आरोप है कि आरोपी शराब पीकर कुत्ता टहलाने निकलता है। वह कुत्तों से काफी परेशान है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी रोजाना इसी तरह से कुत्तों का जमावड़ा लगाते हैं। इससे पहले भी कई लोगों ने शिकायत की, लेकिन यह लोग हमेशा अभद्रता करते हैं। कुत्ते सोसायटी के 2 बच्चों को भी काट चुके हैं। अक्सर बच्चों को दौड़ा लेते हैं। इनकी वजह से सोसाइटी के लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। इधर, इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।