Edited By Anu Malhotra,Updated: 13 Feb, 2025 12:42 PM
![madhya pradesh 6 year old child kidnapped](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_42_182822685childkidnapped-ll.jpg)
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुरुवार सुबह सनसनीखेज किडनैपिंग की घटना सामने आई, जहां बदमाशों ने सरेराह 6 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया। वारदात उस समय हुई जब बच्चा अपनी मां के साथ स्कूल बस तक जाने के लिए निकला था। बदमाशों ने पहले उसकी मां की आंखों में...
नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुरुवार सुबह सनसनीखेज किडनैपिंग की घटना सामने आई, जहां बदमाशों ने सरेराह 6 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया। वारदात उस समय हुई जब बच्चा अपनी मां के साथ स्कूल बस तक जाने के लिए निकला था। बदमाशों ने पहले उसकी मां की आंखों में मिर्च पाउडर फेंका और फिर बच्चे को जबरन छीनकर लाल रंग की पल्सर बाइक पर फरार हो गए।
CCTV में कैद हुई घटना, पुलिस ने की नाकेबंदी
घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस ने शहरभर में नाकेबंदी कर दी है। किडनैपिंग की वारदात ग्वालियर के मुरार स्थित सीपी कॉलोनी में सुबह 8 बजे हुई। अपहृत बच्चा गुड़-शक्कर कारोबारी राहुल गुप्ता का बेटा शिवाय है।
घटनास्थल पर मचा हड़कंप, व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
बेटे के अपहरण के बाद मां के चीखने-चिल्लाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। दिनदहाड़े किडनैपिंग की खबर फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ग्वालियर रेंज के IG अरविंद कुमार सक्सेना ने बच्चे का सुराग देने वाले को ₹30,000 का इनाम देने की घोषणा की।
इस वारदात के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए और घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया। वहीं, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है और परिजनों से 4 घंटे का समय मांगा है। फिलहाल, अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।