भाई-बहन बोलकर लिया था किराए पर कमरा, फिर फंदे से लटके मिले शव!

Edited By Rahul Rana,Updated: 08 Nov, 2024 04:37 PM

madhya pradesh dead body of lovers found in rent room

मध्य प्रदेश के बैतुल में आज एक युवक और युवती का शव एक किराए के कमरे से बरामद किया गया। पिछले तीन महीने पहले भाई-बहन बताकर किराए के कमरे पर रह रहे युवक-युवती का शव कमरे के अंदर से मिला।

नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश के बैतुल में आज एक युवक और युवती का शव एक किराए के कमरे से बरामद किया गया। पिछले तीन महीने पहले भाई-बहन बताकर किराए के कमरे पर रह रहे युवक-युवती का शव कमरे के अंदर से मिला। जब दोनों सुबह कमरे से बाहर नहीं आए तो किरायेदार ने खिड़की से कमरे में झांका तो उसके होश उड़ गए। 

सुसाइड-मर्डर दोनों एंगल से होगी मामले की जांच 

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सुसाइड और मर्डर दोनों एंगल से मामले की जांच करने की बात कह रही है। मामले पर अब एडशिनल डीसीपी महावीर मुजाल्दे ने एक बयान में कहा है कि मकान मालिक ने पुलिस को युवक-युवती के फंदे से लटके होने की सूचना दी। उसने बताया कि कमरे में युवक लटका मिला और युवती जमीन पर पड़ी हुई थी।

भाई-बहन बताकर 3 महीने से रह रहे थे साथ 

बता दें कि यह मामला अयोध्या नगर थाना क्षेत्र का है, जहां युवक-युवती खुद को भाई-बहन बताकर पिछले तीन महीने से रह रहे थे। पुलिस का कहना है कि दोनों भाई-बहन नहीं, बल्कि वो लिव इन रिलेशनशिप में थे। उन्होंने बताया कि मृत पाए गए दोनों युवक और युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

वहीं पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या ये समझ आ रहा है कि युवक ने फांसी लगाई है लेकिन युवती की मौत की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगी। पुलिस का कहना है कि अगर युवती ने भी खुद फांसी लगायी है या फिर युवक ने पहले उसको मारा होगा और फिर उसने सुसाइड किया होगा।

इस मौके पर एडशिनल डीसीपी ने कहा कि मकान मालिक किरायेदारों का वेरिफ़िकेशन ज़रूर करें, हम तक भी जानकारी पहुंचाएं क्योंकि पुलिस वेरिफिकेशन की सुविधा ऑनलाइन भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों के मोबाइल भी ज़ब्त कर लिए हैं, जिससे युवक और युवती के सुसाइड या मर्डर के वजहों का पता लगाया जा सकेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!