एक चोरी करता, दूसरा CCTV के सामने खड़ा रहता... शातिर जुड़वा भाईयों को पुलिस ने ऐसे दबोचा

Edited By rajesh kumar,Updated: 28 Dec, 2024 06:02 PM

madhya pradesh mauganj police arrested cunning twin brothers

मध्य प्रदेश के मऊगंज पुलिस ने हाल ही में एक बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा किया है। इस वारदात में शामिल तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लेकिन इन चोरों में से दो जुड़वा भाई इतने शातिर थे कि पुलिस भी उनके चालाकी से चकमा खा गई। इन जुड़वा भाइयों...

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज पुलिस ने हाल ही में एक बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा किया है। इस वारदात में शामिल तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लेकिन इन चोरों में से दो जुड़वा भाई इतने शातिर थे कि पुलिस भी उनके चालाकी से चकमा खा गई। इन जुड़वा भाइयों के नाम सौरभ वर्मा और संजीव वर्मा हैं, और ये दोनों किसी भी चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को आसानी से गुमराह कर देते थे।

एक चोरी करता दूसरा कैमरे के सामने खड़ा रहता
23 दिसंबर की रात मऊगंज थाना क्षेत्र के चाक मोड़ पर सत्यभान सोनी के घर में चोरी हुई थी। चोरों ने घर के अंदर घुसकर अलमारी और पेटियों के ताले तोड़े और लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चोरी कर ली। मऊगंज पुलिस ने इस मामले में अपराध कायम किया और चोरों की तलाश शुरू कर दी।

जब पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की, तो पता चला कि चोरी करने वाले चोरों में से एक सौरभ वर्मा है, जिसका जुड़वा भाई संजीव वर्मा है। इन दोनों भाइयों का तरीका इतना शातिर था कि वारदात के समय एक भाई किसी अन्य स्थान पर CCTV कैमरे के सामने रहता था, ताकि दूसरा भाई चोरी की वारदात को अंजाम दे सके। इस तरह से एक भाई घटना के समय CCTV में कैद हो जाता, जबकि दूसरा भाई पुलिस से बच निकलता।

पुलिस को चकमा देने का तरीका
इन जुड़वा भाइयों का तरीका बहुत ही चालाक था। दोनों हमेशा एक जैसे कपड़े पहनते थे, जिससे पहचानने में दिक्कत होती थी। जब भी पुलिस सौरभ वर्मा को पकड़ती थी, तो CCTV रिकॉर्डिंग के आधार पर वह खुद को निर्दोष साबित कर देता था। इसके अलावा, जुड़वा भाई कभी एक साथ नहीं रहते थे, और उनकी पहचान कुछ गिने-चुने लोगों को ही थी।

पुलिस के सामने आया चौकाने वाला राज
जैसे ही सौरभ वर्मा गिरफ्तार हुआ, उसके जुड़वा भाई संजीव वर्मा ने उसकी पैरवी करने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचकर हैरान कर दिया। पुलिस को देखकर यह समझ में आ गया कि दोनों भाई एक ही जैसे दिखते हैं और इसी कारण पुलिस उन्हें पकड़ने में चकमा खा गई थी। पुलिस ने इन दोनों जुड़वा भाइयों और उनके एक साथी रविशंकर विश्वकर्मा और जगन्नाथ केवट को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों रुपए के चोरी किए गए जेवरात बरामद किए हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!