mahakumb

चाय में मैगी या मैगी के साथ चाय? स्विगी के फूड एक्सपेरिमेंट पर यूजर्स ने उठाया 'फूड क्राइम' का मुद्दा!

Edited By Mahima,Updated: 07 Mar, 2025 12:41 PM

maggi in tea or tea with maggi swiggy s food experiment

स्विगी ने सोशल मीडिया पर एक फूड एक्सपेरिमेंट पोस्ट किया, जिसमें चाय के कप में मैगी डाली गई थी। इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं, जहां कुछ ने इसे 'फूड क्राइम' और 'भोजन की बर्बादी' बताया, वहीं कुछ ने इसे मजेदार मानते हुए...

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर आए दिन खाने के नए-नए प्रयोग और फूड एक्सपेरिमेंट्स वायरल होते रहते हैं। इन प्रयोगों में कुछ स्वाद में अच्छे होते हैं, जबकि कुछ देखकर ही किसी का मन खराब हो जाता है। हाल ही में फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसने इस बार फूड एक्सपेरिमेंट की एक नई ही दिशा दी। स्विगी के इस पोस्ट में दो तस्वीरें थीं, जिनमें एक तरफ मैगी और दूसरी तरफ चाय का कप रखा हुआ था, जबकि दूसरी तस्वीर में चाय के कप में मैगी डाली गई थी। स्विगी ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, "चाय के साथ मैगी या चाय में मैगी?"

स्विगी के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छेड़ दी। लोग इस अजीब से फूड एक्सपेरिमेंट पर अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे। कई यूजर्स ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। एक यूजर ने कहा, "कुछ लोग इसे रचनात्मकता समझ सकते हैं, लेकिन मैं इसे भोजन की बर्बादी मानता हूं।" दूसरे यूजर ने स्विगी पर आरोप लगाया कि वे इस तरह के पोस्ट शेयर करके गलत संदेश फैला रहे हैं और उन्हें यह समझना चाहिए कि जो ब्रांड और इन्फ्लुएंसर सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करते हैं, वे उनके फॉलोअर्स के लिए एक आदर्श बन सकते हैं। एक यूजर ने लिखा, "कल्पना कीजिए कि लोग इस मजाक को दोहराते हैं, तो कितना खाना बर्बाद हो सकता है। स्विगी, कृपया जिम्मेदारी से पोस्ट करें।"

कई अन्य यूजर्स ने इस प्रयोग को 'फूड क्राइम' तक करार दे दिया और इसे बर्बादी और फिजूलखर्ची का उदाहरण बताया। कुछ यूजर्स ने तो इस फूड एक्सपेरिमेंट को मजाक का विषय बना लिया और इसे 'पेट में मैगी और चाय का पहले और बाद का दृश्य' बताया। हालांकि, कुछ लोग इसे सिर्फ मनोरंजन और मजेदार तरीका मानते हुए इसमें कोई बुराई नहीं देख रहे थे। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोग इस पर अपनी-अपनी राय देने लगे। इस मामले ने यह भी सवाल खड़ा किया कि क्या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ब्रांड्स को अपने पोस्ट पर ज्यादा जिम्मेदारी दिखानी चाहिए, खासकर जब वह खाने से संबंधित होते हैं और उन पर लोग आसानी से नकल करते हैं।

स्विगी की इस पोस्ट के बाद कई लोग यह भी कह रहे थे कि फूड एक्सपेरिमेंट्स का मजा लेना अच्छा है, लेकिन उन्हें ज्यादा जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए, ताकि किसी भी तरह की फिजूलखर्ची और बर्बादी न हो। अंततः यह पोस्ट सोशल मीडिया पर एक बड़ा चर्चा का विषय बन गया और लोगों के बीच फूड क्राइम, क्रिएटिविटी, और जिम्मेदारी जैसे मुद्दों पर बहस छेड़ दी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!