Maggi के अजीबोगरीब मेन्यू ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल, लोगों के रिएक्शन हो रहे हैं वायरल

Edited By Mahima,Updated: 04 Dec, 2024 03:25 PM

maggi s strange menu created a stir on social media

एक मैगी की दुकान का मेन्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें "NEET मैगी", "IIT मैगी", "AIR-1 मैगी" और "यो-यो मैगी" जैसी अजीब वैरायटीज़ शामिल हैं। मेन्यू में "लंच मैगी" और "स्टडी टाइम मैगी" जैसी चीज़ें भी हैं, और कीमत ₹200 तक पहुंच रही है। इस...

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कब क्या वायरल हो जाए, इसका कुछ नहीं कहा जा सकता। कभी मजेदार डांस वीडियो, कभी हैरान करने वाली घटनाएं, तो कभी अजीबोगरीब चीज़ों के बारे में तस्वीरें और पोस्ट वायरल होती हैं। इस बार एक ऐसा मेन्यू वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। यह मेन्यू किसी रेस्टोरेंट या खाने की दुकान का नहीं, बल्कि एक मैगी की दुकान का है, जहां मैगी की एक से बढ़कर एक वैरायटी देखने को मिल रही है।  

मैगी के 'स्टडी टाइम' से लेकर 'AIR-1' तक की वैरायटी
वायरल हो रही इस तस्वीर में एक मैगी की दुकान का मेन्यू दिखाया गया है, जो पहली नजर में सामान्य सा लगता है, लेकिन जैसे-जैसे आप मेन्यू को पढ़ते हैं, आपका सिर चकरा सकता है। मेन्यू में सबसे पहले मसाला मैगी, स्पेशल मैगी, और ब्रेकफास्ट मैगी जैसी सामान्य वैरायटी का जिक्र किया गया है। इसके बाद मेन्यू में कुछ ऐसी वैरायटीज़ हैं, जो किसी को भी हैरान कर सकती हैं। इन वैरायटीज़ में 'लंच मैगी', 'इवनिंग मैगी', 'स्टडी टाइम मैगी', 'NEET मैगी', 'IIT मैगी', 'सेलेक्शन मैगी', 'AIR-1 मैगी', 'ऑल टाइम मैगी' और 'यो-यो मैगी' जैसी चीज़ें शामिल हैं। यहां तक कि इन मैगी के नाम भी लोगों को चौंका रहे हैं, क्योंकि इनमें से कुछ नाम तो किसी तरह की कोचिंग क्लास या प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित लगते हैं। जैसे 'NEET मैगी', 'IIT मैगी' और 'AIR-1 मैगी' जैसे नामों को देखकर लगता है कि यह मैगी किसी परीक्षा के लिए विशेष रूप से बनाई गई हो। साथ ही, इन मैगी के दाम भी लोगों को हैरान करने वाले हैं। मेन्यू में एक प्लेट मैगी की कीमत 200 रुपये तक बताई गई है, जो इस दुकान की वैरायटी को और भी दिलचस्प बनाती है।  

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
यह तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर @ishaaaaa_111 नामक अकाउंट से पोस्ट की गई है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में रोने वाली इमोजी डाली गई है, जो इस अजीब मेन्यू को देखकर लोगों के प्रतिक्रिया की सही तस्वीर है। पोस्ट को काफी लोगों ने देखा है और इस पर दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "एक प्लेट AIR-1 लगा दो।" वहीं, दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "दुकान है या कोचिंग?" तीसरे यूजर ने इस मेन्यू को देखकर हैरान होते हुए लिखा, "इतने सारे टाइप्स के मैगी होते भी हैं?" चौथे यूजर ने तो इसे कोचिंग सेंटर का मेन्यू मानते हुए लिखा, "ये कौन से कोचिंग सेंटर का मेन्यू है?" एक और यूजर ने तो इसे "मैगी के साथ बदतमीजी" कहकर मजाक उड़ाया।  

मैगी के इस अनोखे मेन्यू से सोशल मीडिया पर बवाल
यह मेन्यू न केवल मैगी प्रेमियों को हैरान कर रहा है, बल्कि लोगों के बीच इसे लेकर मजेदार चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। कुछ लोग इस पर हंसी मजाक कर रहे हैं, जबकि कुछ इसे एक तरह का प्रमोशन मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस मेन्यू को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच एक सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या यह मेन्यू सचमुच किसी दुकान का है, या फिर यह सिर्फ इंटरनेट पर वायरल होने के लिए एक मजेदार पोस्ट है। कुछ यूजर्स का कहना है कि इस तरह के नामों से यह साफ जाहिर होता है कि दुकान मालिक ने मजाक के तौर पर इन नामों का चयन किया है। लेकिन इस अजीबोगरीब मेन्यू ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींच लिया है और अब यह तेजी से वायरल हो रहा है।  

क्या सच में मिलेगा यह मेन्यू?  
जहां एक तरफ लोग इस मेन्यू को मजाकिया अंदाज में ले रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे एक नया और अलग तरह का व्यवसायिक प्रयोग मान रहे हैं। सवाल यह उठता है कि क्या वाकई इस दुकान में इन नामों की मैगी उपलब्ध है, या यह महज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनाने के लिए तैयार किया गया एक मजाक है। हालांकि, जो भी हो, इसने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचा दी है। मैगी की इस अनोखी वैरायटी और मेन्यू ने सोशल मीडिया पर एक नई चर्चा को जन्म दिया है। जहां लोग इसे मजाकिया रूप से ले रहे हैं, वहीं कुछ इसे वास्तविक रूप से देखने की इच्छा भी जाहिर कर रहे हैं। इस वायरल पोस्ट ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर कभी भी कुछ भी वायरल हो सकता है, और यह पोस्ट लोगों को हंसी और हैरानगी दोनों का एहसास करा रहा है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!