Edited By Parveen Kumar,Updated: 04 Nov, 2024 01:43 AM
उत्तरी यूनान में रविवार शाम को 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। ‘एथेंस इंस्टीट्यूट ऑफ जियोडायनामिक्स' ने बताया कि भूकंप यूनान के दूसरे सबसे बड़े शहर थेसालोनिकी से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में चालकीदिकी...
नेशनल डेस्क : उत्तरी यूनान में रविवार शाम को 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। ‘एथेंस इंस्टीट्यूट ऑफ जियोडायनामिक्स' ने बताया कि भूकंप यूनान के दूसरे सबसे बड़े शहर थेसालोनिकी से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में चालकीदिकी प्रायद्वीप के तट पर आया। उसने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 7:03 बजे आया और इसका केंद्र जमीन से 15.9 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। उसने बताया कि चार मिनट बाद 4.2 तीव्रता के एक और भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।
शनिवार को इसी क्षेत्र में 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था। पुलिस और अग्निशमन अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि इससे अभी तक किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप के झटके उत्तरी यूनान के एक बड़े हिस्से में महसूस किये गए।