mahakumb

Maha Kumbh 2025: भोपाल टू प्रयागराज एयर टिकट के रेट सातवें आसमान पर, सिंगापुर जाना हुआ ज्यादा सस्ता

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 17 Jan, 2025 11:26 AM

maha kumbh 2025 bhopal to prayagraj air ticket rates sky high

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का जोश देश-विदेश में देखा जा रहा है। लोग दूर-दूर से इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं लेकिन इस भीड़-भाड़ के बीच एयरलाइन और ट्रेवल एजेंट्स की चांदी हो गई है। भोपाल से प्रयागराज का एक तरफ का टिकट पिछले साल...

नेशनल डेस्क। प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का जोश देश-विदेश में देखा जा रहा है। लोग दूर-दूर से इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं लेकिन इस भीड़-भाड़ के बीच एयरलाइन और ट्रेवल एजेंट्स की चांदी हो गई है। भोपाल से प्रयागराज का एक तरफ का टिकट पिछले साल दिसंबर के अंत तक करीब 3000 रुपए था लेकिन मौजूदा समय में महाकुम्भ शुरू होने के बाद ये किराया 498% तक बढ़ गया है। मौजूदा समय में भोपाल से प्रयागराज के लिए 17,796 रुपये हो गया है। महाकुंभ में जाने के लिए एयर टिकट के रेट अब बहुत महंगे हो गए हैं जो श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं।

महाकुंभ के कारण बढ़े किराए

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एयर टिकट के किराए में अचानक 500% तक की बढ़ोतरी हो गई है। Ixigo की रिपोर्ट के अनुसार भोपाल से प्रयागराज का एक तरफा टिकट पिछले साल दिसंबर में करीब 3000 रुपये था लेकिन अब यह 17,796 रुपये तक पहुंच गया है। यही नहीं इस किराए में आप दिल्ली से सिंगापुर तक का सफर कर सकते हैं क्योंकि दिल्ली से सिंगापुर का टिकट 20,000-27,000 रुपये के बीच है।

PunjabKesari

 

 

फ्लाइट्स की बढ़ती डिमांड

महाकुंभ के चलते श्रद्धालुओं की फ्लाइट डिमांड बहुत बढ़ गई है। 45 दिन के इस महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बढ़ी हुई डिमांड के कारण न केवल एयर टिकट बल्कि ऑनलाइन बुकिंग में भी भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है।

 

यह भी पढ़ें: Indian Railways ने शुरू की 10 नई ट्रेनें अब बिना रिजर्वेशन के करें यात्रा! यहां देखें पूरा रूट!

 

अन्य शहरों से प्रयागराज का किराया

➤ भोपाल से प्रयागराज के किराए में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया है।
➤ इसके अलावा दिल्ली और मुंबई से प्रयागराज जाने के टिकट भी महंगे हो गए हैं। Ixigo के मुताबिक दिल्ली से प्रयागराज का किराया 21% तक बढ़ गया है और मुंबई से प्रयागराज का किराया 13% तक बढ़ चुका है। अब दिल्ली से प्रयागराज के लिए एयर टिकट का रेट 19,497 रुपये से लेकर 26,215 रुपये तक पहुंच चुका है।

PunjabKesari

 

महाकुंभ में यात्रा की चुनौती

महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजन के दौरान यात्रा करना न केवल श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष अनुभव होता है बल्कि महंगे एयर टिकट जैसी समस्याएं भी सामने आती हैं। बढ़ी हुई फ्लाइट डिमांड और ऊंचे किराए के कारण लोग इस समय यात्रा करने में कुछ परेशानी महसूस कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!