Edited By Anu Malhotra,Updated: 15 Jan, 2025 02:37 PM
एपल के सह-संस्थापक स्व. स्टीव जाब्स की पत्नी, लारेन पावेल, अब सनातनी संस्कृति की ओर आकर्षित हो चुकी हैं और उन्होंने आधिकारिक रूप से सनातन धर्म को अपनाया है। उनका नाम अब 'कमला' रखा गया है और उनका गोत्र 'अच्युत' है, जो भगवान विष्णु से संबंधित है।
नेशनल डेस्क: एपल के सह-संस्थापक स्व. स्टीव जाब्स की पत्नी, लारेन पावेल, अब सनातनी संस्कृति की ओर आकर्षित हो चुकी हैं और उन्होंने आधिकारिक रूप से सनातन धर्म को अपनाया है। उनका नाम अब 'कमला' रखा गया है और उनका गोत्र 'अच्युत' है, जो भगवान विष्णु से संबंधित है।
मकर संक्रांति के अवसर पर, श्रीनिरंजनी अखाड़ा के पीठाधीश्वर, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में उन्होंने विधिपूर्वक पूजन किया। हालांकि, स्वास्थ्य कारणों से वह संगम में अमृत स्नान करने नहीं जा सकीं, लेकिन स्वामी कैलाशानंद ने उन्हें संगम का जल छिड़क कर अमृत स्नान का अनुभव कराया और इसके महत्व के बारे में बताया। इसके बाद उन्हें दीक्षा दी गई और हर समय रुद्राक्ष की माला पहनने का संकल्प दिलाया गया।
लारेन पावेल 16 जनवरी को अमेरिका वापस लौटेंगी, जहां वह राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी। फरवरी में स्वामी कैलाशानंद से उनके संपर्क की शुरुआत हुई थी, जब वह हरिद्वार स्थित उनके आश्रम गईं थीं और स्वामी कैलाशानंद के साथ इंटरनेट मीडिया पर पूजन व अभिषेक किया। अब वह भगवा वस्त्र पहनने, माथे पर चंदन का टीका लगाने और गले तथा हाथ में रुद्राक्ष की माला पहनकर धार्मिक चर्चाओं में व्यस्त रहती हैं।
इस बीच, स्टीव जाब्स का एक ऐतिहासिक पत्र भी सुर्खियों में है। यह पत्र, जो उन्होंने 1974 में कुंभ मेला में भाग लेने के लिए भारत आने की योजना बनाई थी, हाल ही में बोनहम्स की नीलामी में 4.32 करोड़ रुपये (500,312 डॉलर) में बिका।