Edited By Anu Malhotra,Updated: 04 Nov, 2024 11:27 AM
प्रयागराज में 'महाकुंभ 2025' की तैयारी तेजी से चल रही है। लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रशासन ने कुछ नई पहल की हैं। खासतौर से कुंभ मेले में कार्यरत ड्राइवर, नाविक, गाइड और ठेला संचालकों के लिए विशेष ट्रैक सूट पहनाने की योजना बनाई...
नेशनल डेस्क: प्रयागराज में 'महाकुंभ 2025' की तैयारी तेजी से चल रही है। लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रशासन ने कुछ नई पहल की हैं। खासतौर से कुंभ मेले में कार्यरत ड्राइवर, नाविक, गाइड और ठेला संचालकों के लिए विशेष ट्रैक सूट पहनाने की योजना बनाई गई है। इससे उनकी पहचान आसान होगी और पर्यटक उन्हें आसानी से पहचानकर सहायता प्राप्त कर सकेंगे।
प्रशासन ने चारों श्रेणियों के लिए अलग-अलग प्रकार के ट्रैक सूट तैयार करने का निर्णय लिया है। प्रत्येक ट्रैक सूट पर कुंभ और पर्यटन विभाग का प्रतीक चिन्ह अंकित होगा, जो संबंधित व्यक्ति की पहचान को स्पष्ट करेगा। यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि यात्रियों को आवश्यक सेवाएं सहजता से मिल सकें, खासकर मेले के दौरान भारी भीड़ के बीच।
महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में करोड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति के मद्देनजर, व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रखना एक बड़ी चुनौती है। ट्रैक सूट योजना का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधा और सुरक्षा प्रदान करना है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया, "महाकुंभ 2025 में ड्राइवर, नाविक, गाइड और ठेला संचालकों को ट्रैक सूट प्रदान किए जाएंगे, जिन पर पर्यटन और कुंभ का लोगो अंकित होगा। ये बदलाव श्रद्धालुओं को एक बेहतर अनुभव देने में मदद करेंगे।" इस पहल से न केवल पर्यटकों की सहूलियत में वृद्धि होगी, बल्कि उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी।