Edited By Parminder Kaur,Updated: 23 Jan, 2025 04:59 PM
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में अब तक 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सरकार के अनुसार, गुरुवार दोपहर 12 बजे तक संगम...
नेशनल डेस्क. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में अब तक 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
सरकार के अनुसार, गुरुवार दोपहर 12 बजे तक संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 10 करोड़ के पार हो गई। यह आंकड़ा महाकुंभ की शुरुआत के बाद से श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को दर्शाता है। लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन संगम में स्नान करने और आध्यात्मिक पुण्य लाभ लेने के लिए पहुंच रहे हैं। खास स्नान पर्वों के दौरान यह संख्या करोड़ों में पहुंच रही है।
सरकार का अनुमान: 45 करोड़ लोग करेंगे स्नान
उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुमान लगाया है कि इस बार महाकुंभ में कुल 45 करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगाएंगे। महाकुंभ की शुरुआत में ही 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाना सरकार के सही अनुमान की पुष्टि करता है।
स्नान पर्वों पर बढ़ी भीड़
महाकुंभ के स्नान पर्वों पर भारी भीड़ देखी गई। सरकार के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन सबसे ज्यादा 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। इसके अलावा पौष पूर्णिमा के मौके पर 1.7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे।
विदेशी श्रद्धालु और साधु-संत भी शामिल
गुरुवार को ही 30 लाख लोगों ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया, जिनमें 10 लाख कल्पवासी, विदेशी श्रद्धालु और साधु-संत शामिल थे। सरकार का कहना है कि श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है और महाकुंभ के अगले बड़े स्नान पर्वों पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। यह आयोजन आध्यात्मिकता, संस्कृति और श्रद्धा का अद्वितीय संगम बना हुआ है।