mahakumb

40 फुट गहरी खाई में गिरी महाकुंभ के तीर्थयात्रियों से भरी गाड़ी, 3 की मौत

Edited By Parminder Kaur,Updated: 17 Feb, 2025 04:40 PM

maha kumbh going pilgrims vehicle falls into 40 feet ditch

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें महाकुंभ मेले के तीर्थयात्रियों से भरी गाड़ी 40 फुट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही...

नेशनल डेस्क. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें महाकुंभ मेले के तीर्थयात्रियों से भरी गाड़ी 40 फुट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने पुष्टि की कि हादसे में 3 मौतें हुईं, हालांकि कुछ सूत्रों के मुताबिक 4 लोगों की मौत की जानकारी भी सामने आई थी।

कैमूर पहाड़ी पर हुआ हादसा

यह हादसा सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र स्थित कैमूर पहाड़ी पर हुआ। घायलों के बारे में बताया गया कि वे सीधी जिले के अलग-अलग गांवों के रहने वाले दोस्त थे। अमिलिया थाना प्रभारी राजेश पांडे ने जानकारी दी कि हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। मृतकों की पहचान प्रमोद यादव, सोनू साहू और रमाकांत साहू के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 22 से 30 साल के बीच थी।

हादसे की वजह

पुलिस के मुताबिक, ऐसा प्रतीत होता है कि गाड़ी ने किसी दूसरी गाड़ी को बचाने के प्रयास में अपना संतुलन खो दिया, जिससे वह गहरी खाई में गिर गई। पास से गुजर रहे एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने पुलिस को इस हादसे की सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दुर्घटना के कारण दो तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

घायलों का इलाज

हादसे में घायल लोगों को पहले अमिलिया अस्पताल में उपचार दिया गया, फिर उन्हें सीधी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। महाकुंभ मेले के चलते मध्य प्रदेश से प्रयागराज तक जाने वाली सड़कों पर भारी जाम की स्थिति बन गई है। इस स्थिति को लेकर प्रशासन ने डेडलाइन भी जारी की है ताकि यातायात में सुधार किया जा सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!