Edited By Radhika,Updated: 21 Jan, 2025 11:08 AM
महाकुंभ से जुड़ी कई सारी खबरें सामने आ रही हैं। यहां पर सरकार द्वारा लोगों के लिए कई सारे आयोजन किए जा रहे हैं। महाकुंभ नगर के सेक्टर-2 में मीडिया सेंटर के पास यूपी का पहला डबल डेकर बस रेस्तरां "पंपकिन" खोला गया।
नेशनल डेस्क: महाकुंभ से जुड़ी कई सारी खबरें सामने आ रही हैं। यहां पर सरकार द्वारा लोगों के लिए कई सारे आयोजन किए जा रहे हैं। महाकुंभ नगर के सेक्टर-2 में मीडिया सेंटर के पास यूपी का पहला डबल डेकर बस रेस्तरां "पंपकिन" खोला गया। इस बस रेस्तरां के नीचे और ऊपर दोनों फ्लोर पर रेस्टोरेंट हैं, जहां 25 लोग एक साथ बैठकर शुद्ध शाकाहारी और सात्विक भोजन का आनंद ले सकते हैं।
मनवीर गोदरा ने बताया कि पंपकिन ब्रांड की शुरुआत महाकुंभ मेले से की जा रही है। भविष्य में इसे काशी, मथुरा, अयोध्या जैसे धार्मिक स्थानों पर भी खोला जाएगा। इस रेस्तरां में भोजन की कीमतें सस्ती रखी गई हैं, और खास अवसरों पर उपवास का खाना भी मिलेगा। इसके अलावा, बस के अंदर और बाहर लगी एलईडी स्क्रीन पर महाकुंभ से जुड़ी फिल्में दिखाई जाएंगी।