mahakumb

एक बार फिर चर्चा में आए IIT वाले बाबा, इस बार बदल लिया अपना हुलिया

Edited By rajesh kumar,Updated: 24 Jan, 2025 03:13 PM

mahakumbh 2025 iit baba this time he has changed appearance

महाकुंभ में अपनी मौजूदगी से चर्चा में आए आईआईटीयन बाबा अभय सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनकी एक नई तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वे बिना दाढ़ी और कुंडल के नजर आ रहे हैं। अब तक अभय सिंह को बड़े बाल और दाढ़ी में देखा गया था, लेकिन इस...

नई दिल्ली: महाकुंभ में अपनी मौजूदगी से चर्चा में आए आईआईटीयन बाबा अभय सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनकी एक नई तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वे बिना दाढ़ी और कुंडल के नजर आ रहे हैं। अब तक अभय सिंह को बड़े बाल और दाढ़ी में देखा गया था, लेकिन इस तस्वीर में उनका लुक पूरी तरह से बदल चुका है। इस नए रूप में वे बिना दाढ़ी और कानों में कुंडल पहने हुए दिख रहे हैं।

महाकुंभ से हुई थी चर्चा की शुरुआत
आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वाले अभय सिंह महाकुंभ के दौरान चर्चा में आए थे। उन्होंने बताया था कि वे कनाडा में 36 लाख रुपए सालाना की नौकरी छोड़कर बाबा बने हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका सनातन धर्म अपनाने का मुद्दा वायरल हुआ था।

नया लुक हो रहा है वायरल
अभय सिंह का यह नया लुक सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। तस्वीर में वे भगवा वस्त्र पहने हुए हैं और सिर पर भी कपड़ा बांधे हुए हैं। सबसे अहम बात यह है कि उन्होंने अपनी दाढ़ी भी शेव करवा दी है, जो उनके पुराने लुक से बिल्कुल अलग है।

अखाड़े से निकाले जाने की खबर
कुछ समय पहले खबर आई थी कि अभय सिंह को जिस अखाड़े के शिविर में रखा गया था, वहां से उन्हें निष्कासित कर दिया गया था। आरोप था कि उन्होंने गुरु महंत सोमेश्वर पुरी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसके कारण उन्हें जूना अखाड़े से बाहर कर दिया गया।

आईआईटी बाबा का जीवन
अभय सिंह हरियाणा के झज्जर जिले के सासरौली गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई अपने गांव से की थी और फिर आईआईटी बॉम्बे में दाखिला लिया। एक मीडिया इंटरव्यू में अभय के पिता कर्ण सिंह ने बताया था कि उनके बेटे ने पिछले छह महीनों से उनका नंबर ब्लॉक कर रखा है और वे इस बात से अनजान हैं कि अभय इतने दिनों से कहां है। बताते चलें कि अभय सिंह का नया लुक और उनकी जीवन यात्रा सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनका यह परिवर्तन लोगों के बीच विभिन्न रायों का कारण बन रहा है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!