mahakumb

इस्लामिक देशों को लुभा रहा सनातन धर्म ! महाकुंभ को लेकर कट्टर मुस्लिमों में भी भारी उत्साह (Video)

Edited By Tanuja,Updated: 16 Jan, 2025 07:07 PM

mahakumbh 2025 sanatan dharma captivating islamic nations

प्रयागराज महाकुंभ 2025  न केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में विशेष आकर्षण का केंद्र बन गया है। खास बात यह है कि इस बार पाकिस्तान, कतर, ...

Dubai: प्रयागराज महाकुंभ 2025  न केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में विशेष आकर्षण का केंद्र बन गया है। खास बात यह है कि इस बार पाकिस्तान, कतर, यूएई और बहरीन जैसे इस्लामी बहुल देशों में भी महाकुंभ को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।  गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक, इन देशों में महाकुंभ से जुड़ी जानकारी खोजने वालों की संख्या में बड़ा उछाल आया है।  महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।


ये भी पढ़ेंः- मोदी राज में संभव हुआ महाकुंभ का भव्य आयोजन, विदेशी मीडिया ने जमकर बांधे तारीफों के पुल ! छप रहीं ये सुर्खियां
 

 

इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सात स्तरीय बनाया गया है। इसके अलावा, इस भव्य आयोजन की डिजिटल पहुंच और लाइव स्ट्रीमिंग ने इसे दुनियाभर के लोगों के लिए सुलभ बना दिया है।  महाकुंभ का पवित्र डुबकी लगाने का विचार, तीर्थयात्रा और आत्मा की शुद्धिकरण जैसी परंपराएं मक्का की हज यात्रा की भावना से मेल खाती हैं। इस सांस्कृतिक समानता ने इस्लामिक देशों के लोगों को महाकुंभ की ओर आकर्षित किया है। महाकुंभ 2025 की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग ने आयोजन को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 183 देशों और 6,206 शहरों से अब तक 3.3 मिलियन विज़िटर्स महाकुंभ से जुड़ी जानकारी ले चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः- महाकुंभ 2025 का जादू ! 10 देशों से पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय दल ने पवित्र संगम में लगाई डुबकी, देखे मेले के अद्भुत नजारे (Video)
 

महाकुंभ भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के मूल्यों का प्रतीक है, जो मानवता, एकता और शांति को बढ़ावा देता है। इसका यही संदेश हर धर्म और संस्कृति के लोगों को आकर्षित कर रहा है। गूगल ट्रेंड्स के अनुसार, पाकिस्तान में महाकुंभ से जुड़ी ऑनलाइन खोजों में तेजी आई है। वहां के लोग महाकुंभ के पैमाने, परंपराओं और आध्यात्मिक महत्व को लेकर उत्सुक हैं।   यूएई, कतर और बहरीन जैसे इन इस्लामी देशों में महाकुंभ की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। लोग आयोजन के वीडियो और अपडेट्स का नियमित रूप से आनंद ले रहे हैं।  


ये भी पढ़ेंः- पोलैंड के 7 वर्षीय बच्चे ने गाया 'मेरे घर राम आए हैं" भजन, सारी दुनिया का दिल जीत रहा ये वीडियो
 

महाकुंभ अब केवल एक हिंदू धार्मिक आयोजन नहीं रहा, बल्कि यह एक वैश्विक आध्यात्मिक मंच बन चुका है। यह भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक है, जो हर धर्म और देश के लोगों को आपस में जोड़ता है। पाकिस्तान की 24 करोड़ से अधिक की आबादी में 38 लाख हिंदू हैं, जिनमें से अधिकतर सिंध प्रांत के थारपारकर, उमरकोट और मीरपुरखास जिलों में रहते हैं।  संयुक्त अरब अमीरात में हिंदू आबादी 6.6% से 15% के बीच है, जो मुख्य रूप से भारतीय और नेपाली प्रवासियों से बनी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!