महाकुंभ 2025: बेंगलुरु से प्रयागराज तक चलेगी विशेष ट्रेन, रूट और टाइमिंग की पूरी जानकारी यहां पढ़ें

Edited By Rahul Rana,Updated: 23 Dec, 2024 09:59 AM

mahakumbh 2025 special train will run from bengaluru to prayagraj

साउथ ईस्टर्न रेलवे ने क्रिसमस और कुंभ मेले के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें आज से शुरू होंगी। दक्षिण पश्चिम रेलवे कुंभ मेले के लिए मैसूर से प्रयागराज तक एक विशेष वन-वे एक्सप्रेस ट्रेन (06215) चलाएगा। वहीं क्रिसमस के लिए...

नेशनल डेस्क। साउथ ईस्टर्न रेलवे ने क्रिसमस और कुंभ मेले के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें आज से शुरू होंगी। दक्षिण पश्चिम रेलवे कुंभ मेले के लिए मैसूर से प्रयागराज तक एक विशेष वन-वे एक्सप्रेस ट्रेन (06215) चलाएगा। वहीं क्रिसमस के लिए बेंगलुरु से तिरुवनंतपुरम तक एक और विशेष ट्रेन चलाई जाएगी।

1. मैसूर-प्रयागराज कुंभ एक्सप्रेस

मैसूर से प्रयागराज के लिए यह विशेष ट्रेन आज यानी सोमवार को सुबह 3 बजे मैसूर से रवाना होगी और बुधवार 25 दिसंबर को प्रयागराज पहुंचेगी।

ट्रेन के कोच विवरण

: 1 एसी टू-टियर कोच
: 2 एसी थ्री-टियर कोच
: 9 स्लीपर क्लास कोच
: 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच
: 2 एसएलआर कोच

रूट और स्टॉपेज

यह ट्रेन मांड्या, केएसआर बेंगलुरु, यशवंतपुर, तुमकुरु, अरसीकेरे, कदुर, चिकजाजुर, दावणगेरे, एसएमएम हावेरी, एसएसएस हुबली, धारवाड़, बेलगावी, घाटप्रभा, मिराज, सांगली, कराड, पुणे, दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, खंडवा, तलवड्या, छनेरा, खिरकिया, हरदा, बानापुरा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, और मानिकपुर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी।

2. बेंगलुरु-तिरुवनंतपुरम क्रिसमस स्पेशल ट्रेन

क्रिसमस के अवसर पर बेंगलुरु से तिरुवनंतपुरम के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है।

टाइमिंग और रूट

- ट्रेन संख्या: 06507
- बेंगलुरु से प्रस्थान: 23 दिसंबर को रात 11 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल से रवाना होगी।
- तिरुवनंतपुरम आगमन: 24 दिसंबर की शाम 4:30 बजे।
- वापसी ट्रेन: (06508) तिरुवनंतपुरम से 24 दिसंबर को शाम 5:55 बजे चलेगी और 25 दिसंबर को सुबह 11:15 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी।

स्टॉपेज

यह ट्रेन कृष्णराजपुरम, बंगारपेट, सेलम, इरोड, तिरुप्पुर, पोदनूर, पलक्कड़, त्रिशूर, अलुवा, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, चिंगवनम, तिरुवल्ला, चेंगन्नूर, मवेलीकारा, कयांकुलम और कोल्लम स्टेशनों पर रुकेगी।

3. महाकुंभ मेला: 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजन

महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा। यह मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम है जिसमें लाखों तीर्थयात्री, साधु-संत और साध्वी हिस्सा लेते हैं। रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

अंत में कहा जा सकता है कि क्रिसमस और कुंभ मेले के लिए रेलवे की यह पहल यात्रियों के लिए काफी सहूलियत लेकर आएगी। विशेष ट्रेनें लंबी दूरी के यात्रियों को समय पर पहुंचाने और भीड़ को कम करने में मदद करेंगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और समय पर टिकट बुक करें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!