Edited By Radhika,Updated: 15 Jan, 2025 05:07 PM
स्टीव जॉब्स की पत्नी, लॉरेन जॉब्स महाकुंभ में पहुंच चुकी है। उन्होंने निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर परमपूज्य स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज से दीक्षा ली है। इसी के साथ उन्होंने मां काली के बीज मंत्र की दीक्षा दी। इस दौरान एक तस्वीर भी सामने...
नेशनल डेस्क : स्टीव जॉब्स की पत्नी, लॉरेन जॉब्स महाकुंभ में पहुंच चुकी है। उन्होंने निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर परमपूज्य स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज से दीक्षा ली है। इसी के साथ उन्होंने मां काली के बीज मंत्र की दीक्षा दी। इस दौरान एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें स्वामी उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं। महाकुंभ के अमृत स्नान वाले दिन लॉरेन उर्फ कमला के हाथ में को एलर्जी होने के कारण वे स्नान नहीं कर पाई थी। इस बारे में आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि ने जानकारी दी थी।
स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया था, "लॉरेन पॉवेल जॉब्स को स्नान करना है। वह इस समय मेरे शिविर में हैं, लेकिन उनके हाथ में थोड़ी सी एलर्जी हो गई है। वह बहुत सरल और सहज हैं। वह इतनी बड़ी भीड़ में पहले कभी नहीं रही हैं, इस कारण वह स्नान के लिए नहीं आईं। वह अकेले स्नान करेंगी, और मैं उनके स्नान का इंतजाम करूंगा। मेरा विचार है कि वह हमारे साथ पूजा में शामिल रहेंगी, रात्री पूजा में रहेंगी, हवन, पूजा और अभिषेक में भाग लेंगी और हमारे शिविर में विश्राम करेंगी। यह परंपरा इसलिए खास है क्योंकि इससे दुनिया के वे लोग भी जुड़ना चाहते हैं, जिन्होंने कभी हमारी परंपरा को समझा नहीं था।"