mahakumb

महाकुंभ मेले में बाबाओं ने उलटे-पुलटे सवाल पूछने वाले यूट्यूबरों को चखाया मजा, देखें दुनिया भर में वायरल हो रहे ये वीडियो

Edited By Tanuja,Updated: 19 Jan, 2025 04:23 PM

mahakumbh 2025 youtubers beaten by sadhu video viral

प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ 2025 पूरी दुनिया में अपनी भव्यता और दिव्यता के लिए सुर्खियां बटोर रहा है। महाकुंभ में लाखों साधु-संत जुटे हैं, और उनका जीने का तरीका पूरी तरह से अलग...

International Desk: प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ 2025 पूरी दुनिया में अपनी भव्यता और दिव्यता के लिए सुर्खियां बटोर रहा है। महाकुंभ में लाखों साधु-संत जुटे हैं, और उनका जीने का तरीका पूरी तरह से अलग  है। वे मोह-माया से दूर, अपने अध्यात्मिक जीवन में पूरी तरह से डूबे रहते हैं। इसी तरह, यूट्यूबर्स का भी एक अलग तरीका होता है कैमरा और माइक लेकर हर जगह घुस जाना। प्रयागराज में चल रहे इस महाकुंभ में कई यूट्यूबर्स साधुओं से उनके हाल-चाल लेने पहुंचते हैं, लेकिन कभी उन्हें साधुओं से पिटाई का सामना करना पड़ता है, तो कभी गालियाँ सुननी पड़ती हैं। हालांकि, कई बार इन मीडिया कर्मियों के अटपटे सवालों और बेहूदगी के कारण उन्हें साधुओं के गुस्से का सामना करना पड़ा।  बाबाओं के यूट्यूबरों को मजा चखाने के कुछ वीडियो दुनिया  भर में खूब वायरल हो रहे हैं।  
  

 

चिमटे से पिटाई 
एक वीडियो में एक शख्स बाबा से पूछता है, "आप लोग कौन सा भजन करते हैं?" इस सवाल पर बाबा इतना गुस्सा होते हैं कि वह चिमटे से शख्स की पिटाई करने लगते हैं। हालांकि, इससे पहले बाबा शांतिपूर्वक बाकी सवालों का जवाब देते हैं, लेकिन भजन से जुड़ा सवाल बाबा को गुस्से में ला देता है।

 

अनाज बाबा का गुस्सा   
एक वीडियो अनाज बाबा का  वायरल हो रहा  है, जिसमें एक शख्स बाबा से उनके सिर पर रखी फसल हटाने के लिए कहता है। इस पर बाबा नाराज हो जाते हैं और शख्स को पुलिस बुलाने की धमकी देते हैं। इस वीडियो में बाबा के गुस्से का कारण केवल एक मामूली सवाल था।

 

कांटे वाले बाबा का गुस्सा 
इस वीडियो में कांटे वाले बाबा को एक रिपोर्टर से पूछे गए सवाल पर गुस्सा आ जाता है। रिपोर्टर उनसे पूछता है, "बाबा जी, ये कांटे असली हैं या नकली?" यह सवाल सुनते ही बाबा ने रिपोर्टर की पिटाई शुरू कर दी, और रिपोर्टर तुरंत वहां से भाग खड़ा होता है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई।

 

 झूले वाले बाबा का गुस्सा 
इस वीडियो में झूले वाले बाबा को एक शख्स से विनम्रता से बातचीत करते हुए देखा जाता है, लेकिन जब शख्स कुछ गलत करता है, तो बाबा का गुस्सा फूट पड़ता है। बाबा मोरपंख से शख्स को पिटाई करते हैं और फिर झूले से उतरकर उसे दौड़ा लेते हैं। 

 

महाकुंभ में यूट्यूबर को बाबाओं द्वारा लगातार प्रसाद दिया जा रहा 😂 pic.twitter.com/ocEPV0m01u

— Priya singh (@priyarajputlive) January 13, 2025

ढोंगी साधु का पर्दाफाश 
इस वीडियो में एक ढोंगी साधु लोगों से पैसे लेकर दीक्षा देने का दावा करता है। जब मीडिया कर्मी उससे सवाल पूछते हैं, तो उसकी पोल खुल जाती है। यह वीडियो महाकुंभ मेले में एक ढोंगी साधु के बेनकाब होने का बड़ा उदाहरण बन गया।

कुम्भ मे पकड़ा गया फर्जी बाबा माथे पर त्रिपुण्ड लगाये भिक्षा माँग रहा था कुछ लोगों ने इससे शिव जी पत्नी का नाम पूछा तो इसने सीता बता दिया

लेकिन मैं इस व्यक्ति के समर्थन मे हूं।
ये व्यक्ति बेरोजगार है बेचारा काम धंधा देखने आया होगा।

लेकिन ये व्यक्ति कम से कम पाखंड तो नहीं फैला… pic.twitter.com/K41XbDp8l8

— दिव्या कुमारी (@divyakumaari) January 15, 2025

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!